Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आपसी झगडे में गर्भवती से मारपीट, गंभीर हालत में पीजीआई...

रोहतक में आपसी झगडे में गर्भवती से मारपीट, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

रोहतक में युवक से मारपीट का मामला, आरोपी ने उसकी गर्भवती पत्नी से की अभद्रता, विरोध करने पर पेट में मारी लात, गंभीर हालत में पीजीआई में कराया गया भर्ती, 9 के खिलाफ केस दर्ज

रोहतक। रोहतक में लगातार लड़ाई झगड़े और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक आपसी झगडे में बीच बचाव करने आई गर्भवती महिला को एक व्यक्ति ने पीटा और फिर उसके पेट पर लात मार दी। महिला की हालत बिगड़ गई और उसे पीजीआई के जच्चा बच्चा वार्ड में दाखिल करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के पति की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला गांव माडौदी रांगड़ान का है।

महिला के पति का कहना है कि आरोपियों ने काफी शराब पी हुई थी और वे खड़े होकर गन्दी गालियां दे रहे थे। वो उन्हें अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोक रहा था तो आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। झगड़ा देकर युवक की गर्भवती पत्नी बचाव में आई तो आरोपियों ने उसे भी मारा और उसके पेट में लात मार कर गिरा दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। अभी उसकी पत्नी और अजन्मे बच्चे की हालत को खतरा है।

पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव माडौदी रांगड़ान का रहने वाला है। अपने भाई धर्मवीर के मकान के सामने बैठा था। उसका एक भाई नरेश भी साथ में था। सुरेंद्र ने बताया कि उसके भाई धर्मवीर के मकान में भतीजा मोनू दुकान करता है। मोनू की पत्नी कीर्ति दुकान पर खड़ी थी। तभी धर्मपाल व सतवीर वहां पहुंचे। धर्मपाल नशे में था। दुकान पर आते ही अभद्र भाषा में बात करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने झगड़ा शुरू किया।

तभी आरोपी पक्ष से कृष्ण, दीपक, आशीष, मुकेश, सुरेश, विनोद, सुखवीर, प्रदीप और सोनू लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वह कुछ समझ पाते आरोपियों मे हमला कर दिया। मोनू की बहु कीर्ति, नरेश और धर्मवीर ने बचाने आई तो मुकेश ने कीर्ति के पेट में लात मार दी। वह साढ़े तीन माह की गर्भवती है। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular