Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, जलघर में मिला शव

रोहतक में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, जलघर में मिला शव

- Advertisment -

जलघर के बाहर कपड़े और मोबाइल पड़े मिले, घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद निकाला शव, ट्रैक्टरों की मदद से जलघर का जलस्तर कम किया गया। जिसके बाद सोमवार को राकेश का शव पानी से बाहर निकाला गया।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव जलघर में मिला है। शव मिलते हड़कंप मच गया और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक की पहचान महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत प्रवक्ता काला बहलबा के भतीजे राकेश पुत्र जगबीर निवासी बहलबा के रूप में हुई है। उसका शव बसाना के जलघर में मिला है। घंटों सर्च अभियान के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था। इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। जलघर के बाहर राकेश के कपड़े और मोबाइल मिला है, जिसके बाद घंटों सर्च करने के बाद राकेश का शव पानी से बाहर निकाला जा सका।

पुलिस के अनुसार, शाम को कर्मचारी जलघर के पास गया तो वहां किनारे पर राकेश के कपड़े, चप्पल व मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि राकेश नहाने के लिए जलघर में उतरा था और पानी का स्तर अधिक होने के कारण वह डूब गया। कपड़े और मोबाइल जलघर के पास मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जब परिवार वालों ने फोन किया तो जलघर के कर्मचारी ने फोन उठाया। जिसकी सूचना पाकर परिवार वाले भी जलघर के पास पहुंच गए।

घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची उस समय जलघर में जलस्तर करीब 12-14 फीट तक था। जिसके कारण राकेश की तलाश भी प्रभावित हो रही थी। ट्रैक्टरों की मदद से जलघर का जलस्तर कम किया गया। जिसके बाद सोमवार को राकेश का शव पानी से बाहर निकाला गया।

काला बहलबा ने बताया कि राकेश रविवार को शाम तीन बजे गांव में था। ग्रामीणों से सूचना मिली कि वह कार सवार कुछ युवकों के साथ देखा गया है शराब के ठेके से उसने शराब की बोतल भी ली है शाम चार बजे उससे फोन पर बात हुई थी उसने साथियों के साथ कलानौर जाने की बात कही थी, लेकिन पांच बजे जब फोन पर संपर्क किया गया तो जलघर के कर्मचारियों ने उसका फोन व चप्पल जलघर के टैंक के बाहर पड़ी होने की बात कही। रात को ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर की मदद से पानी निकाला ,सोमवार सुबह उसका शव टैंक में मिला। मामले की सूचना कलानौर पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने युवक की मौत पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।

कलानौर पुलिस थाने के SHO राजबीर सिंह ने कहा कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी। काफी मशक्कत के बाद शव को जलघर से निकाला गया। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए है। जिनके बयान के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर जांच शुरू की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular