Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणाझज्जरझज्जर में तेज रफ्तार का कहर, ट्राले ने दो कारों सहित बस...

झज्जर में तेज रफ्तार का कहर, ट्राले ने दो कारों सहित बस को मारी टक्कर, 2 की मौत

झज्जर में ट्रक और दो कारों व एक बस की टक्कर से हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा तक हुआ जब ट्रक गुरुग्राम मार्ग पर याकूबपुर और फरुखनगर के बीच एक गलत दिशा से आ रहा था। वहीँ एक और हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की भी जान चली गई है।

झज्जर। झज्जर में तेज रफ़्तार के चलते दो हादसे मने आये हैं। पहला हादसा गुरुग्राम मार्ग पर याकूबपुर और फरुखनगर के बीच एक गलत दिशा से आ रहे ट्राले ने दो कारों व एक बस को टक्कर मार दी जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए। वहीँ एक दूसरे हादसे में एक महिला की जान चली गई। सिलानी बाईपास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से केनरा बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी की मौत हो गई। जिसकी पहचान अमृता नाम से हुई, वहीं मिली जानकारी के अनुसार उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है।

हादसे के स्थान पर पड़ी हुई स्कूटी

पुलिस के अनुसार याकूबपुर और फरुखनगर के बीच झज्जर पुलिस सीमा में करीब डेढ़ सौ मीटर अंदर गुरुग्राम- झज्जर मार्ग पर सड़क पर एक आई 20 कार डायवर्जन से टकरा गई थी। जिसकी मदद के लिए गुरुग्राम से मारुति कंपनी में झज्जर की तरफ आ रहे कर्मचारियों ने अपनी कार रोकी और क्षतिग्रस्त कार में घायल हुए युवकों निकालने लगे। वहीं उनके पीछे आ रही मारुति कंपनी के बस भी कर्मचारियों की गाड़ी को देखकर रुके और उनकी मदद करने लगी। मौके पर अन्य लोग भी मदद करने लगे थोड़ी देर बाद गलत दिशा से आ रहे ट्राले ने वहां खड़ी 2 कार व बस को टक्कर मार दी। जिसमें याकूबपुर निवासी अमन पुत्र बलबीर उम्र 37 साल व भूप सिंह निवासी भागवी उम्र करीब 60 साल की मौत हो गई।

वहीं एक गंभीर रूप से घायल कृष्ण पुत्र दीवान निवासी तेलपा उम्र 40 वर्ष को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वही घायल पवन का झज्जर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक अमन मारुति कंपनी में ठेकेदार के तहत सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी ने ट्राले को आते हुए देख लिया और उसने अन्य कर्मचारियों को धक्का मार के बचा लिया। दुलीना चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular