Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक वालों को नहीं रहेगी बिजली की समस्या, 30 जून तक तैयार...

रोहतक वालों को नहीं रहेगी बिजली की समस्या, 30 जून तक तैयार हो जायेंगे 8 फीडर

एसई मनिंदर सिंह कादयान ने बताया कि नए फीडर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इनसे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि झंग कॉलोनी, गौड कॉलेज, डेयरी मोहल्ला, माता दरवाजा, और कलानौर क्षेत्र में जैथपुर गांव में 5 नए फीडर बनाने के लिए काम चल रहा है जिन्हे मई तक शुरू कर दिया जायेगा और तीन फीडरों का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा।

रोहतक। रोहतक में बादलों की आंख मिचौली के साथ ही गर्मी प्रचंड रूप दिखा रही है। लेकिन पिछले कुछ दिन से चल रही आँधियों की वजह से सबसे अधिक परेशानी बिजली विभाग को उठानी पड़ रही है। तेज अँधियों और हवाओं की वजह से कई तारें टूट चुकी है और कई ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए हैं। इन्हें दुरुस्त करने के लिए बिजली कर्मी दिन रात खंबों पर चढ़े नजर आ रहे हैं। लेकिन इस भीषण गर्मी से निजात देने के लिए बिजली निगम ने तैयारी तेज कर दी है। 3 नए फीडर बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इनके लिए 30 जून तक काम खत्म करने का टारगेट रखा गया है। जबकि 5 नए फीडर बनाने के लिए काम चल रहा है और इसे मई माह में ही पूरा करने का दावा किया गया है।

बिजली की मरम्मत करते हुए कर्मचारी

गर्मी में एक फीडर पर लोड बढ़ने के कारण ब्रेकडाउन होने पर दूसरे फीडर से जोड़कर सप्लाई भी कर देने की व्यवस्था बनाई है। लेकिन इसमें विकल्प के तौर पर फीडर होना भी जरुरी है। जिससे लोड बढ़ने पर प्रयोग किया जा सके। अधिक लोड वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके फीडर के लिए जगह का चुनाव किया गया। इस कड़ी में बिजली निगम ने सीजन से पहले फरवरी माह से ही तैयारी शुरू की थी। अभी तक 5 नए फीडर तैयार करके सप्लाई शुरू कर दी गई है। फीडर को चालू करने के लिए 30 मई तक का टारगेट रखा गया है। जबकि फिलहाल 80 फीसद से अधिक कार्य पूरा होने का दावा किया गया है।

इसके अलावा इंडस्ट्री एरिया के दो फीडर और राजेंद्र नगर में एक फीडर बनने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है। एसई मनिंदर सिंह कादयान ने बताया कि नए फीडर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इनसे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि झंग कॉलोनी, गौड कॉलेज, डेयरी मोहल्ला, माता दरवाजा, और कलानौर क्षेत्र में जैथपुर गांव में 5 नए फीडर बनाने के लिए काम चल रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular