Friday, May 17, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक वाले ऑनलाइन ठगो से रहे सावधान, ठगने के लिए देते हैं...

रोहतक वाले ऑनलाइन ठगो से रहे सावधान, ठगने के लिए देते हैं इस तरह के लालच

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक वाले ऑनलाइन ठगो से सावधान रहे क्योकि ठग लोगों को नए नए पैतरे और लालच से अपना शिकार बनाकर उनकी जीवन भर की कमाई लूट रहे हैं। साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में साइबर थाना रोहतक ने सनातन धर्म पंजाबी धर्मशाला मे रामलीला देखने आये दर्शको को जानकारी देते हुये बताया कि स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते है। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे है।

उन्होंने बताया कि इस तरह नागरिको को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार किया है। जिसका एक हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है उसका मालिक उसे निकाल नही पायेगा।

साथ ही आपके एकाउंट से निकले गए पूरे रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे। इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज़ करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करे और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, KYC व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये काल से रहे सावधान रहे।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, डायल 112 व साइबर थाना रोहतक और नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में सूचना दें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular