Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकपठानिया वर्ल्ड कैम्पस के पेटाइंस ने उत्साह के साथ मनाया ‘फन डे...

पठानिया वर्ल्ड कैम्पस के पेटाइंस ने उत्साह के साथ मनाया ‘फन डे का फंडा’

- Advertisment -

बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने अध्यापिकाओं व अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंताक्षरी खेली व स्वादिष्ट तथा पौष्टिक व्यंजनों का आनन्द लिया।

- Advertisment -

रोहतक। पठानिया वर्ल्ड कैम्पस के प्रांगण में आज शनिवार को कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के नन्हे विद्यार्थियों के लिए ‘फन डे का फंडा’ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 5 के बच्चों ने ‘आय वन्स सा एन एलिफेंट’ कविता गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 1 के बच्चों ने ‘जबरा फैन’, कक्षा 2 के बच्चों ने ‘नच मेरी जान’, कक्षा 3 के बच्चों ने ‘फालतू’, कक्षा 4 के बच्चों ने ‘देवा श्री गणेशा’ व कक्षा 5 के बच्चों ने ‘मल्हारी गीतों’ पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके धूम मचा दी।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन अपराजिता व देव्यांशी के द्वारा बड़ी खूबसूरती से किया गया। विद्यार्थियों ने स्टेज पर नृत्य, कविताएं, गीत, पहेलियां तथा चुटकुले प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने अध्यापिकाओं व अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंताक्षरी खेली व स्वादिष्ट तथा पौष्टिक व्यंजनों का आनन्द लिया।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्री अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा रानी पठानिया, उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मोर, मुख्याध्यापिका श्रीमती सुमन राठी, कोर्डिनेटर श्रीमती रजनी गुलाटी व श्रीमती सुमन कालड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular