Wednesday, May 1, 2024
Homeकोर्टकेजरीवाल को राहत नहीं ,सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस

केजरीवाल को राहत नहीं ,सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस

दिल्ली। दिल्ली तथाकथित शराब घोटले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद अरविन्द केजरीवाल को राहत नहीं मिली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने ईडी को 24 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यानी वे 23 अप्रैल तक तिहाड़ में ही रहेंगे।

 
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनाव प्रचार करने के लिए रिहाई की मांग की थी। मगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल तक टाल दी और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।

इस पर केजरीवाल के वकील ने मामले की सुनवाई के लिए 19 अप्रैल को ही सूचीबद्ध करने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया और मामले को सुनवाई के लिए 29 अप्रैल को सूचीबद्ध किया है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular