Saturday, May 11, 2024
Homeहरियाणाराज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, विभिन्न जिलों से पहुंचे 150...

राज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, विभिन्न जिलों से पहुंचे 150 प्रशिक्षणार्थी

- Advertisment -
- Advertisment -

कुरुक्षेत्र। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा के सचिव एस नारायणन (आईएफएस) ने कहा कि बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में एक-एक प्रशिक्षणार्थी को गंभीरता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करना है। यह प्रशिक्षण शिविर कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से प्रशिक्षण ग्रहण करने के उपरांत कहीं पर भी आने वाली आपदा में किसी की जान को बचाया जा सकता है। अहम पहलू यह है कि गत्त वर्ष प्रदेश में बाढ़ के कारण लगभग 47 लोगों ने अपनी जान गवाई। इसलिए इस प्रशिक्षण शिविर की अहमियत को समझने की जरुरत है।

सचिव एस नारायणन सोमवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के तत्त्वाधान में ब्रहमसरोवर पर आयोजित 6 दिवसीय राज्यस्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पहले सचिव एस नारायणन, उपायुक्त शांतनु शर्मा, एडीसी डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, जिला राजस्व अधिकारी विकास सिंहरोहा ने ब्रह्मसरोवर में नौकाओं को हरी झंडी देकर व दीप प्रजवलित कर विधिवत रूप से 15 से 20 अप्रैल 2024 तक चलने वाले राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। प्रदेश भर से आए करीब 150 प्रशिक्षणार्थियों को अपना संदेश देते हुए सचिव ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ष प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को फिर से तरोताजा करने के लिए मास्टर ट्रेनर्ज को आमंत्रित किया गया है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में दूसरों के जीवन की रक्षा करने का लक्ष्य प्रशिक्षणार्थियों के जहन में हमेशा रहना चाहिए। इस कार्य को पूरे जोश और जनून के साथ करने की जरुरत है तभी दूसरों के जीवन को बचाने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा। दूसरों का जीवन बचाकर जहां आत्म संतुष्टि मिलेगी, वहीं प्रशिक्षण शिविर में दिए गए प्रशिक्षण का मकसद भी पूरा होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 6 दिन तक चलने वाले राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में डिजास्टर मैनेजमेंट के आधुनिक तकनीकी के समान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आगजनी व भूकंप से बचने के भी सिखाएंगे गुर

डीआरओ विकास सिंहरोहा ने कहा कि राज्यस्तरीय बाढ़ प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कर्मचारियों को आगजनी से बचने व भूकंप के समय लोगों को बचाने तथा राहत कार्य के तौर-तरीकों के बारे में विषय विशेषज्ञों की तरफ से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिला रैडक्रास की तरफ से फर्स्ट एड के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular