Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइबर ठगों का नया खेल, किसी को अश्लील फोटो तो...

रोहतक में साइबर ठगों का नया खेल, किसी को अश्लील फोटो तो किसी को जानकर बन कर फंसा ठग रहे

- Advertisment -

साइबर ठगों ने युवक से 52 हजार तो युवती से 33 हजार की ठगी कर ली, पिता का जानकार बन सामान के पैसे देने का झांसा दिया, ज्यादा पेमेंट का मैसेज भेजकर धोखाधड़ी

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में साइबर ठगों ने नया खेल शुरू किया है। किसी को अश्लील फोटो भेज कर वायरल करने की धमकी दे ठग रहे हैं तो किसी को पिता का या रिश्तेदार का जानकर बन खाते खाली कर रहे हैं। ठगों ने खिड़वाली गांव के एक युवक से करीब 52 हजार तो जनता कलोनी की एक युवती से 33 हजार की ठगी कर ली।

खिड़वाली गांव के युवक श्रवण कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। श्रवण ने बताया कि 8 सितम्बर को उसके पास वॉट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल उठाया तो उसमे एक निःवस्त्र युवती की वीडियो दिखाई दे रही थी। उसने वो वीडियो कॉल 8 सैकिंड में काट दी और जिस नंबर से कॉल आया था उसे ब्लॉक कर दिया। उसके बाद 2 दिन के बाद उसे एक दूसरे अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया और कहा कि उसकी विडियो वायरल हो चुकी है और वह साईबर थाने से बोल रहा है।

उसने एक बैंक खाता नंबर दिया जो केनरा बैंक का था। उसने कहा कि इस नंबर पर उसे 29000 रू जमा कराने होंगे। श्रवण ने केनरा बैंक की ब्रांच गोहाना में जाकर नकद 29000/- जमा करा दिए। इसके बाद उसने फिर फोन किया कि उसके पास दो वीडियो और है और वह उनको वायरल कर देगा। नहीं तो उसे 22500 रू जमा करवाने होने। फोन करने वाले ने अपना नाम अमित शर्मा बताया और फोन नम्बर दिया। उसने 22500 रू जमा करवा दिए। दूसरी बार उसने पैसा अपने दोस्त के फोन से डलवाये। उसने यह पैसे गूगल पे से दिए। तब श्रवण को पता चला कि उससे धोखाधडी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरा मामला जनता कलोनी का है जहाँ दीपिका नामक युवती ने मामला दर्ज करवाया है। दीपिका ने बताया कि 25 सितंबर को उसके फोन नंबर पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उसके (पीड़िता के) पिता का मित्र बताया। साथ ही आरोपी ने कहा कि आपके पिता के सामान की पेमेंट करनी है। 25 हजार रुपए देने हैं। सामने वाले ने पहले 50 रुपए पेटीएम करने की बात कही। इस पर वह राजी हो गई। वहीं आरोपी ने एक नंबर से फ्रॉड मैसेज भी भेजा। इसके बाद कहा कि 20 हजार रुपए पेटीएम कर रहा है। जिस पर सामने वाले ने एक फ्रॉड मैसेज भेजा।

इसके बाद उसने 5 हजार रुपए की बजाए 50 हजार रुपए का फ्रॉड मैसेज भेजा। वहीं उसने कहा कि गलती से भुगतान हो गया। इसके बाद आरोपी ने 45 हजार रुपए वापस मांगे। इसी दौरान पीड़िता ने 1 हजार रुपए अपने अकाउंट में भेजे, लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं जा रहे थे। इसके बाद उसने अपनी मां के अकाउंट से 30 हजार रुपए भेजे। जब खुद का अकाउंट देखा तो उसमें कोई पैसे नहीं आए मिला। इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन पर भी की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular