Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मां को गाली देने से मना किया तो बेटे पर...

रोहतक में मां को गाली देने से मना किया तो बेटे पर बरसाई गोलियां, पीजीआई में हुई मौत

- Advertisment -

मां के साथ शराब पीकर अभद्रता कर रहा था आरोपी, मृतक बेटे ने युवक का विरोध किया तो मारी ताबड़तोड़ 6 गोलियां, पीजीआई में उपचार के दौरान हुई मौत

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक को वारदातों का शहर कहे तो गलत न होगा। आये दिन हत्याएँ और मारपीट के मामले इसका सबूत है। मामूली कहासुनी में एक बार फिर फायरिंग कर हत्या का मामला सामने आया है। माँ से गाली गलौच का विरोध एक बेटे को इतना महंगा पड़ गया कि इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। गांव के एक युवक ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। छह गोली लगने से घायल 45 वर्षीय शीशपाल को लहूलुहान हालत में पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया, जहां व जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष करते हुए जिंदगी से हार गया। मामला लाखनमाजरा खंड के गांव गूगाहेड़ी का है।

लाखनमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोली चलने की सूचना पर लाखन माजरा थाना पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया व मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। शीशपाल को छह गोलियां मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शीशपाल को तीन गोली दाएं पैर पर, एक गोली पेट में, एक गोली बाएं पैर पर व एक गोली बाएं कंधे पर लगी थी। घायल शीशपाल को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों के साथ पीड़ित की एक बार पहले भी कहासुनी हो चुकी थी।

पुलिस को दी शिकायत में गूगाहेड़ी गांव निवासी साहिल ने दी शिकायत में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उसकी दादी किशन देवी रेहड़ी वाले से सब्जी खरीद रही थी। उसी समय गांव का युवक कर्मवीर उर्फ बल्लू शराब के नशे में आया और उसकी दादी को बेवजह गाली देने लगा। उसके पिता शीशपाल ने गाली देने का विरोध किया और आरोपी कर्मवीर को समझाने का प्रयास किया। इस पर बल्लू गुस्से में आ गया और उस ने धमकी देकर कहा कि सूर्यास्त नहीं होने दूंगा। उससे पहले गोली मरवा दूंगा, मेरा नाम बल्लू है।

इसी बात की रंजिश के चलते शाम करीब चार बजे जब उसका पिता शीशपाल पड़ोस में ताश खेल रहा था, तभी बल्लू आया। बाइक पर उसका भांजा जो जींद के करसौल गांव का रहने वाला है व गांव का युवक नसीब भी था। आते ही तीनों ने उसके पिता शीशपाल पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। उसके पिता को छह गोलियां लगी। उसका भाई नवीन व परिवार के अन्य लोग मौके पर आए। आरोपी मौके से हथियारों सहित फरार हो गए। शीशपाल को गंभीर हालत में पीजीआई में लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शीशपाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शीशपाल के चार बच्चे (2 बेटियां व 2 बेटे ) हैं। साहिल का आरोप है कि वारदात की साजिश में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गांव निवासी कर्मबीर उर्फ बल्लू, नसीब व बल्लू के भांजे जींद जिले के करसौला के युवक के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

लाखनमाजरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि घायल शीशपाल ने रात को दम तोड़ दिया। सूचना पुलिस को सूचना मिली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं। आरोपी मामा-भांजा सामान्य समुदाय से होने के कारण केस में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ा गया है। डीएसपी महम संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular