Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकमोस्टवांटेड गैंगस्टर्स विदेश हो रहे फरार, भाऊ के बाद गोगी व साहिल...

मोस्टवांटेड गैंगस्टर्स विदेश हो रहे फरार, भाऊ के बाद गोगी व साहिल गए बाहर

- Advertisment -

रोहतक में ऐसी कई हत्याएं हुईं हैं, जो गैंगवार का नतीजा रही। इन वारदातों में मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ पहले ही पुलिस की पकड़ से दूर विदेश जा चुका है। इसके साथ ही मोस्ट वांटेड योगेश उर्फ़ गोगी साहिल उर्फ़ हंटर भी विदेश फरार हो गए हैं। इन सभी के पुर्तगाल में होने की सूचना है।

- Advertisment -

रोहतक। मोस्टवांटेड अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसके चलते अपराधियों पर लगातार रेड की जा रही है। पिछले महीने नीरज बवाना गैंग के मोस्ट वांटेड अपराधी हिमांशु भाउ की तलाश में 640 पुलिसकर्मियों ने रोहतक, झज्जर, सोनीपत व दिल्ली में संभावित 50 ठिकानों पर रेड मारी थी। डेढ़ लाख के इनामी हिमांशु उर्फ भाऊ काफी दिन पहले ही विदेश फरार हो चुका है। उसके पुर्तगाल में होने की सूचना सामने आई थी। अब उसके साथ ही वांटेड अपराधी योगेश उर्फ गोगी उर्फ योगी और साहिल उर्फ़ हंटर भी फरार बताये जा रहे हैं और इनकी भी भाउ के साथ पुर्तगाल में होने की सूचना है।

रोहतक के रिटौली गांव में इन तीनों अपराधियों द्वारा गैंगवार में तीन लोगों की हत्या की जा चुकी है। दो मार्च 2022 को गांव का युवक रोहित उर्फ बजरंग गांव में ही बैंक मित्र दलबीर के कार्यालय में बैठा था। आरोप है कि गांव का अंकित व दो अन्य लड़के आए और रोहित उर्फ बजरंग पर गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौत हो गई। जब आरोपी बाहर जाने लगे तो दलबीर का पिता राजेंद्र आ गया। उसने सोचा कि दलबीर पर गोली चलाकर आए हैं। राजेंद्र ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने अंकित व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

दो हत्याओं के बाद गांव के बस चालक हंसराज की हत्या हुई, जिसके पीछे भाऊ गैंग का नाम सामने आया। हिमांशु उर्फ भाऊ के बारे में पुलिस को नवंबर 2022 में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद के युवक के पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश गया है। अब पता चला है कि रिटौली का साहिल उर्फ़ हंटर भी विदेश भाग गया है। वह हिमांशु के साथ ही बताया जा रहा है। उधर, सितंबर माह 2022 में गढ़ी बलंब निवासी 26 वर्षीय प्रवीण उर्फ भिंडा दूध लेकर सुबह साढ़े आठ बजे रोहतक आ रहा था। जब वह भिवानी रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने नजदीक से उसे गोली मार दी। स्कूल जा रही दो महिला शिक्षकों ने घायल प्रवीण को पीजीआई में दाखिल कराया था।

पुलिस को जांच में पता चला है कि दूधिया गोलीकांड में बेरी के युवक योगेश उर्फ योगी व उसके साथियों का हाथ है। पुलिस को पता लगा है कि योगेश भी विदेश फरार हो गया है। पुलिस ने अदालत से आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए हैं। साथ ही गृह मंत्रालय के माध्यम से आरोपियों को वापस लाने की तैयारी चल रही है।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के अनुसार हिमांशु उर्फ भाऊ के साथ-साथ हंसराज हत्याकांड में वांछित साहिल व दूधिया गोलीकांड में वांछित बेरी निवासी योगेश के भी विदेश जाने की पुख्ता सूचना मिली है। गृह मंत्रालय के माध्यम से साहिल व योगेश के खिलाफ भी रेड कार्नर जारी करवाया जाएगा। अदालत से आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिए गए हैं। प्रक्रिया में काफी समय लगता है। संगठित क्राइम को पनपने नहीं दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular