Thursday, May 2, 2024
Homeदेशमानसून अपडेट : इस साल होगी रिकार्ड बारिश, IMD ने जारी किया...

मानसून अपडेट : इस साल होगी रिकार्ड बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान 

Monsoon Update : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल का मानसून सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।

इसबार अल नीनो के कमजोर पड़ने के बाद मानसून सीजन में ला-नीना का प्रभाव बढ़ेगा। इसका असर ये होगा कि देश में सामान्य से अधिक बारिश होगी।

आईएमडी ने जारी मानसून पूर्वानुमान में बताया कि देश में इस साल दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान एक जून से 30 सितंबर के बीच मानसून की बारिश का औसत 870 मिलीमीटर से ज्यादा 106 फीसदी रहने की संभावना है अर्थात इस वर्ष 2024 का मानसून सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जिसमें सिर्फ 5 प्रतिशत बारिश कम या ज्यादा होने की उम्मीद बनी रहती है।

दक्षिण पश्चिमी मानसून में संभावित ज्यादा बारिश का मुख्य कारण अलनीनो की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर होना है । तथा ये अगस्त-सितंबर के मध्य लानीना की स्थिति अच्छी बनने की संभावना बन रही है। संभावित अच्छा मानसून रहने का एक अन्य कारण यह है कि हिंद महासागर पर आईओडी / डाइपोल की स्थितियां अब तटस्थ हैं तथा जलवायु मॉडल पूर्वानुमान से लगता है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान ये और अधिक सकारात्मक होने की संभावना बन रही है। जिससे देश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिक मानसूनी वर्षा की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग हर वर्ष की भांति मई 2024 के अंतिम सप्ताह में एक संशोधित दक्षिण पश्चिमी मानसून पूर्वानुमान जारी करेगा। जिसमे क्षेत्रवार बारिश की संभावना के बारे में बताया जाता है। ये मानसून के पूर्वानुमान खरीफ फसलों की बिजाई तथा उनकी बढ़वार तथा अधिक पैदावार में सहायक सिद्ध होते है।

दो दिनों तक शुष्क बना रहेगा मौसम, 17 अप्रैल को नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा

वहीं मौसम दो दिनों तक आमतौर पर शुष्क बना रहेगा साथ-साथ बीच बीच में आंशिक बादल वाही रात्रि और दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी । एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 17 अप्रैल रात को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा इसके अलावा हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 18-20 अप्रैल के दौरान तेज गति से हवाएं चलने बादलवाही और केवल सीमित स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular