Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकमानसून सिर पर, नहीं जागा प्रशासन, रोहतक की पानी निकासी के लिए...

मानसून सिर पर, नहीं जागा प्रशासन, रोहतक की पानी निकासी के लिए बने नाले गंदगी से अटे

भाजपा पार्षद सुरेश किराड़ ने 18 मई को लगे जनता दरबार में दिल्ली रोड पर स्थित शांतमई चौक पर सीवर का गंदा पानी जमा होन की शिकायत की थी। कहा था इससे सड़क टूट रही है दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है। लिहाजा सीवर की सफाई और सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

रोहतक। मानसून सीजन आने में बमुश्किल महीने भर का समय बचा है। जून के अंतिम सप्ताह के आसपास प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। मानसून सीजन में नालों में जमा गंदगी के कारण नाले ओवरफ्लो होने के हालात न बनें, इसे लेकर अभी तक नगर निगम प्रशासन की तरफ से नालों की सफाई को लेकर जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हुआ है। पूरे शहर की पानी निकास का भार झेलने वाले अधिकतर नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। मुख्य नालों तक की सफाई का कार्य ढुलमुल गति से चल रहा है। जाम पड़े नालों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़काें पर बहता है। ऐसे हालात रहे तो पहली ही बारिश में ही शहरवासियों को जलभराव की स्थिति से जूझना पड़ेगा।

गत वर्ष 30 जून को हुई बारिश के बाद बिगड़े हालात से भी नगर निगम और पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। सर्वाधिक दिक्कत दिल्ली रोड और गोहाना रोड पर सड़क के साथ नालों की हैं। जो गंदगी और कूड़े से अटे पड़े हैं। फिर भी नालों की सफाई नहीं करवाई जा रही है। अंबेडकर चौक से लेकर पुराने बस स्टैंड के बीच दिल्ली रोड पर सड़क के साथ नाले गंदगी से पड़े हैं। छोटूराम चौक, पालिका बाजार के सामने, शांतमई चौक, झज्जर मोड़ और इसके आगे भिवानी स्टैंड से पुरानी सब्जी मंडी चौक तक नालों की सफाई नहीं हुई है।

मानसून तो बाद में आएगा लेकिन अभी भी वर्षों पुराने नाले की सफाई नहीं होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर हिसार रोड मार्केट में सड़क के किनारे जमा हो रहा है। इससे गंदगी फैल रही है। नाले की सफाई की मांग दुकानदार हर दरबार में लगाते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। इसके अलावा न्यू चिन्योट कॉलोनी वासियों ने एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के अंडरपास-2 गंदगी से पटे होने की शिकायत की। मेयर सहित निगम के अधिकारियों को बताया कि इससे चारों ओर गंदगी और बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले इनकी सफाई होना बेहद जरूरी हैं। सफाई के अभाव में कई निचले एरिया तो पूरी तरह जलमग्न हो जाते हैं। तब आनन-फानन में पंप लगाकर पानी निकालने को नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों को खूब भागदौड़ करते हैं, लेकिन फिर भी व्यवस्था नहीं बन पाती।

भाजपा पार्षद सुरेश किराड़ ने 18 मई को लगे जनता दरबार में दिल्ली रोड पर स्थित शांतमई चौक पर सीवर का गंदा पानी जमा होन की शिकायत की थी। कहा था इससे सड़क टूट रही है दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है। लिहाजा सीवर की सफाई और सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक हालात जस के तस हैं। निगम कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि सफाई शाखा के अधिकारी शहर में नालों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। नालों की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। ताकि शहर में जल भराव की समस्या न हो सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular