Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक से एक और नाबालिग गायब, गांव से आया था चाचा के...

रोहतक से एक और नाबालिग गायब, गांव से आया था चाचा के घर रहने

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में महिलाओं, युवतियों और बच्चों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक और नाबालिग किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोर रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला में किराये के घर में रह रहे चाचा के घर यूपी के एक गांव से 15 दिन पहले रहने के लिए आया था। वह रोहतक में पढ़ाई करने आया था और चाचा उस का दाखिला करवाने ले कर जाने वाला था लेकिन उससे पहले ही वह गायब हो गया। वह घर से दूध लेने के लिए निकला था उसके बाद घर वापिस नहीं लौटा। रिश्तेदारों और आस पड़ोस में पता करने के बाद भी बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके बाद नाबालिग के लापता होने की सुचना सिटी थाने में दे दी गई है।

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के अहमदाबादगंज निवासी शादाब ने सिटी थाना पुलिस को किशोर लापता होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ला में किराये के मकान में रहता है। 15 अप्रैल को वह अपने गांव से अपने भतीजे करीब 16 वर्षीय अरमान को अपने साथ रोहतक लेकर आया था। वहीं उसका भतीजा 29 अप्रैल तक उसके पास रहा। 29 अप्रैल की सुबह दूध लेने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

इसके बाद परिवार वालों ने अरमान की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। शादाब ने बताया कि अरमान कुल 9 भाई-बहन हैं, जिनमें से 3 बहने व 6 भाई हैं। अरमान से तीन बहन व 2 भाई बड़े हैं। वे अरमान को पढ़ाई करवाने के लिए यहां लेकर आए थे। इसलिए वे पहली कक्षा नाम लिखवाने वाले थे, लेकिन वह लापता हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश आरंभ कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular