Thursday, April 18, 2024
Homeहरियाणाहिसारश्री श्याम बाबा भक्तों ने किया बाबा का अनोखा श्रृंगार, 51वें महोत्सव...

श्री श्याम बाबा भक्तों ने किया बाबा का अनोखा श्रृंगार, 51वें महोत्सव में 20 लाख रुपये के नोटों से सजाया

संस्था का कहना है कि हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ जब श्याम बाबा का नोटों की मालाओं से लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है। इससे पूर्व किसी भी मंदिर में बाबा का इतने नोटों से श्रृंगार नहीं किया गया है।

हांसी। श्री श्याम बाबा का हांसी में चल रहे 8 दिवसीय 51वें श्याम महोत्सव में शुक्रवार को श्री श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया। लक्ष्मी श्रृंगार में श्याम बाबा का 20 लाख रुपये के नोटों से बनाई गई मालाओं से श्रृंगार किया गया है। इन मालाओं में 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये के नोटों का प्रयोग किया गया है। संस्था का कहना है कि हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ जब श्याम बाबा का नोटों की मालाओं से लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है। इससे पूर्व किसी भी मंदिर में बाबा का इतने नोटों से श्रृंगार नहीं किया गया है।

51वें श्री श्याम महोत्सव की शुरुआत रविवार को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर की गई थी और यह महोत्सव 28 मई तक चलेगा। इसी महोत्सव के चलते संस्था द्वारा श्याम बाबा का यह लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है। इसके लिए करीब 20 लाख रुपये के नोट खर्च हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग बैंकों से एकत्रित किया गया। लक्ष्मी श्रृंगार में 10, 20, 50, 100, 500 व 2 हजार रुपये के नोट लगाए गए हैं। महोत्सव के दिनों में दिल्ली, मद्रास, बैंगलुरु, कोलकाता व थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों से श्रृंगार किया गया। अंतिम 3 दिनों में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें लक्ष्मी श्रृंगार हो चुका है। तथा अब फ्रूट बंगला श्रृंगार तथा मेवे का श्रृंगार और किया जाएगा।

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश राय मितल ने बताया आज शाम 6 बजे मंदिर परिसर से श्याम बाबा की शोभा रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसमें पहली बार केरल की मनभावन झांकियां तथा केरल से आए 45 कलाकार पैदल चलकर अपनी कला के माध्यम से प्रभु का गुणगान करेंगे।

वहीं 27 मई को रात को पीसीएसडी स्कूल के ग्राउंड में श्री श्याम बाबा का जागरण होगा। 28 मई को स्कूल के ग्राउंड में श्याम सांवरे के नाम कार्यक्रम होगा। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश राय मितल ने बताया कि श्याम महोत्सव को लेकर पूरे शहर को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। वहीं श्याम मंदिर रोड तथा मंदिर भवन पर कोलकाता की लाइटों से विशेष सजावट की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular