Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणाजींदममता शर्मसार: ठंड में झाड़ियों में रोता मिला कपड़ों में लिपटा मासूम

ममता शर्मसार: ठंड में झाड़ियों में रोता मिला कपड़ों में लिपटा मासूम

जींद रेलवे क्वाटरों के निकट कपड़ों में लिपटा मिला आठ- नौ माह का मासूम, झाड़ियों में लावारिस हालत में फेंका, रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग, बालक को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद। ममता शर्मसार: कहते हैं जाके राखो सइयां मार सके ना कोय, ये लकोक्ति हरियाणा के जींद में उस समय सही साबित हुई जब ममता को शर्मसार करती कलयुगी माँ की करतूत सामने आई। राजकीय रेलवे पुलिस थाना और क्वार्टरों के बीच झाड़ियों में करीब आठ- नौ माह का कपड़े में लिपटा हुआ बच्चा मिला है। बच्चा जोर जोर से रो रहा था। झाड़ियों से आ रही बच्चे के रोने की आवाज ने लोगों ध्यान अपनी ओर खींचा। जब उन्होंने झाड़ियों में जा कर देखा तो मासूम रो रहा था। जिसे जानबूझ कर झाड़ियों में छोड़ा गया है। बच्चे के पास दूध की निप्पल वाली बोतल भी थी। बच्चा कुपोषण का शिकार और बीमार लग रहा है। काफी देर तक जब बच्चों को लेने कोई नहीं आया तो। पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने बच्चे के माता-पिता की खोज के लिए आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन सुराग नहीं लगा।
बच्चे के हालात को देखते हुए उसे पुलिस द्वारा सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना पाकर सीडब्ल्यूसी कमेटी के सदस्य भी वहां पहुचे ओर बच्चे के हालातों का जायजा लिया। आंशका जताई जा रही है कि बच्चे की बीमारी को देखते हुए बच्चे को लावारिस छोड़ा गया है। शहर थाना पुलिस ने क्वार्टर में रह रही महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई सीडब्लूसी द्वारा अमल में लाई जाएगी।

रेलवे क्वाटरों के पास रहने वाली महिला जीवनी देवी ने कहा कि झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। वे मौके पर पहुंची तो झाड़ियों में एक बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ मिला। बच्चे के पास ही दूध की छोटी बोतल भी थी। इस पर जीवनी देवी ने आसपास की महिलाओं को बुलाया और बच्चे को उठाकर उसे दूध पिलाया। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पटियाला चौक पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पहले आसपास झुग्गी-झोपड़ियों में पता किया गया कि बच्चे को यहां कौन डालकर गया है।

जीवनी देवी के बेटे राजबीर ने बताया कि वह भी पुलिस में सर्विस करता है। उसके पास उसकी मां की कॉल आई थी कि 8 से 9 माह के बच्चे को झाड़ियों में कोई डालकर चला गया है। राजबीर ने कहा कि पुलिस को इसकी सूचना दे दें और बच्चे की संभाल करें, ताकि उसे किसी तरह की दिक्कत न हो। पटियाला चौकी जांच अधिकारी जसबीर का कहना है कि बच्चा बीमार लग रहा है। बच्चे के माता-पिता को ढूंढने के लिए तहकीकात की जा रही है।

शहर थाना के जांच अधिकारी रामानंद ने बताया की बच्चे को सामान्य अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि बच्चे सामान्य अस्पताल में भर्ती है। बच्चे के स्वस्थ होने पर उसे केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular