Sunday, April 28, 2024
Homeदेशगैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जाने अब नई कीमत

गैस सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जाने अब नई कीमत

LPG Gas Price Hike: भारतीय तेल कंपनियों की ओर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Price Hike) में इजाफा कर दिया गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी का असर अब आपकी जेब पर भी सीधा पड़ने वाला है क्योंकि हो सकता है कि अब रेस्टोरेंट या होटल की थाली पहले से महंगी हो जाए। इस बार महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी करने के बजाय महीने की 4 तारीख को बढ़ोतरी की गई है।

बढ़ती कीमत के साथ अब प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत कुछ इस प्रकार (LPG Gas Price Hike) 

राष्ट्र्रीय राजधानी  दिल्‍ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का खुदरा मूल्‍य 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है। वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1733.50 रुपये है, जो जून में 1725 रुपये प्रति किलो था।  कोलकाता में कमर्शियल गैस की कीमत 1895.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि चेन्‍नई में कमर्शियल एलपीजी गैस 1945 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है।

गौरतलब है कि जुलाई की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला लेकिन जैसे ही महीने के 3 दिन बीते कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत में अचानक 7 रुपये का उछाल देखने को मिला है।

रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं 

राहत की बात यह है कि रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसलिए आपकी किचन में महंगाई का असर‌ नहीं पड़ेगा।

मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1102.50 रुपये हैं। कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, चेन्‍नई में एक एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर 1118.50 रुपये रखा गया है। वहीं दिल्‍ली में रसोई गैस की कीमत 1103 रुपये है।

ये भी पढ़ें – सावन के महीने में भोले शंकर आते हैं अपने ससुराल

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular