Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणाजींदपैसेंजर ट्रेन में TTE ने महिला को बनाया बंधक, बहादुरगढ़ से रोहतक...

पैसेंजर ट्रेन में TTE ने महिला को बनाया बंधक, बहादुरगढ़ से रोहतक आ रही थी महिला

- Advertisment -

रेलवे पुलिस ने महिला यात्री पूनम रानी की शिकायत पर इंटरसिटी रेलगाड़ी के टीटीई के खिलाफ बंधक बनाने दुर्व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

जींद। ट्रेन में टिकट चेक करने वाले टीटीई काबू से बाहर हैं। इनकी शिकायतें दिनोंदिन बढ़ रही हैं। अब बदसलूकी का नया मामला सामने आया है। बहादुरगढ़ से रोहतक के लिए इंटरसिटी गाड़ी में सफर कर रही एक महिला ने रेलवे टीटीई पर बंधक बना छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

टिकट न होने की वजह से रेलवे टीटीई ने महिला को बंधक बना लिया और महिला के साथ गलत हरकतें भी की। रेलवे टीटीई ने महिला को रोहतक में नहीं उतरने दिया। घबराकर महिला ने कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद रेलवे पुलिस ने महिला को जींद रेलवे जंक्शन पर उतारा। महिला की शिकायत पर टीटीई के खिलाफ बंधक बनाने छेड़छाड़ दुर्व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बहादुरगढ़ निवासी पूनम रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलगाड़ी चलने वाली थी, जिस पर वह बिना टिकट लिए रेलगाड़ी में रोहतक के लिए सवार हो गई। ड्यूटीरत टीटीई ने टिकट के बारे में पूछा, जिस पर पूनम ने टीटीई से टिकट बनाने के लिए कहा । जिस पर टीटीई भड़क गया और दो टके की औरत कहते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, जब उसने रोहतक रेलवे स्टेशन पर उतरने की कोशिश की तो आरोपित ने उसका गिरेबान पकड़कर बाथरूम की तरफ धकेल दिया।

आरोपित ने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी ! फिर आरोपित ने उसे धमकी देते हुए जीआरपीएफ तथा आरपीएफ का मेमो देने की बात कही आरपीएफ तथा जीआरपी जवानों के आने के बाद भी आरोपित ने मीमो नहीं दिया और रेलगाड़ी अगले रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई। जिस पर आरोपित ने धुंरी में बिना टिकट चलने पर बंद करवाने देने की धमकी दी। इसी बीच महिला ने पुलिस हेल्पलाइन कंट्रोल रूम पर पर शिकायत दी, सूचना मिलने पर जीआरपी के जवान रेलवे जंक्शन जींद पर पहुंच गए और महिला यात्री को रेलगाड़ी से नीचे उतारा।

रेलवे पुलिस ने महिला यात्री पूनम रानी की शिकायत पर इंटरसिटी रेलगाड़ी के टीटीई के खिलाफ बंधक बनाने दुर्व्यवहार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे थाना के एडिशनल एसएचओ विनोद कुमार ने बताया महिला की शिकायत पर रेलवे के टीटीई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है! फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular