Friday, April 26, 2024
Homeदेशये है कुंवारों का गांव, इस गांव में कोई नहीं देता अपनी...

ये है कुंवारों का गांव, इस गांव में कोई नहीं देता अपनी बेटी

Kunwaron Ka Gaon: झारखंड में एक कुंवारों का गांव (Kunwaron Ka Gaon) है। इस गांव में कोई भी दूसरे गांव वाला अपनी बेटी की शादी नहीं करता है। आजादी के 75 सालों के बाद भी आज ये गांव कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानियों से जूझ रहा है। कुंवारों के गांव के नाम से मशहूर ये गांव जमशेदपुर के जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत आता है। इस गांव का असली नाम बड़ाडहर गांव (Baradahar village ) है।

सालों से गांव के किसी लड़के की नहीं हुई शादी (Kunwaron Ka Gaon)

इस गांव में लंबे सालों से किसी भी लड़के की शादी नहीं हुई है। कोई भी बेटी का पिता इस गांव में अपनी लड़की नहीं देना चाहता है। ऐसे में कुछ लड़के गांव से बाहर जाकर शादी रचाने के लिए मजबूर हो गए हैं। सालों भर ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझते रहते हैं। पूरे गांव में कुल मिलाकर 20 परिवार ही अब बचा है जिसमें 215 सदस्य हैं। बहुत सारे लोग इसी समस्या के कारण गांव को छोड़कर बाहर जाकर बस गए हैं। पानी की हमेशा किल्लत बनी रहती है। गांव में एक सरकारी चापाकल है जिसमें मुखिया निधि से 4 साल पहले सोलर जलमीनार बनाया गया है लेकिन अब चापाकल में लगी मोटर मिट्टी के अंदर धंस गई है जिसके कारण पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण 500 मीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं।

गांव में सड़क और पानी का अभाव

गांव में सड़क और पानी की व्यवस्था नहीं है। इसलिए इस गांव के लड़कों की शादी नहीं हो रही है। गांव के लड़के दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं।  गांव में किसी लड़की की शादी होती है तो बाराती 2 किलोमीटर दूर पैदल यात्रा कर ससुराल पहुंचते हैं।

स्कूल, शौचालय और अस्पताल दूर-दूर तक नहीं

इस गांव में ना तो जाने के लिए सड़क है ना ही इस गांव में स्कूल, हॉस्पिटल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्कूल के लिए बच्चों को पंचायत जाना पड़ता है। इसके अलावा यदि गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसे खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया जाता है। गांव में शौचालय नहीं है जिसके कारण लोगों को खुले में शौचालय जाना पड़ता है।

122 साल बाद पड़ रही है इतनी भंयकर गर्मी, जानिए भारत में कब पड़ी थी इतनी गर्मी

https://garimatimes.in/summer-weather-prediction-after-122-years-it-is-getting-so-hot/

गांव में इन असुविधाओं के कारण दूसरे गांव के लोग इस गांव में शादी नहीं करना चाहते हैं। यहां लोग रात में रुकना पसंद नहीं करते हैं। बारिश के दिनों में कोई भी रिश्तेदार इस गांव में नहीं आना चाहता है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular