Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में ट्रेन से गिरकर दो 2 युवकों की मौत, दिल्ली-बठिंडा रेलवे...

जींद में ट्रेन से गिरकर दो 2 युवकों की मौत, दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर हुआ हादसा, शिनाख्त नहीं

रेलवे पुलिस ने गांव पोली के निकट रेलवे लाइन के साथ दो युवकों के शव को बरामद किया है। दोनों की उम्र 20 से 22 के बीच है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवकों की मौत रेलगाड़ी से गिरकर हुई है। मृतकों के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उनकी शिनाख्त हो सके।

जींद। जींद में रेलवे लाइन पर एक बड़ा हादसा हो गया। जींद रेलवे पुलिस ने गांव पोली के निकट रेलवे लाइन के साथ दो युवकों के शवों को बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन पर किलाजफरगढ़ गांव के पास 2 युवक चलती ट्रेन से गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस जींद ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। दोनों के पास कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उनकी शिनाख्त हो पाए। इसी वजह से अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को दिल्ली की तरफ से जींद की तरफ आ रही ट्रेन की खिड़की में बैठे दो युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए । गिरते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रेन की पटरी के साइड में युवक गिरे थे, इसलिए माना जा रहा है कि पत्थरों तथा लोहे की एंगल आदि से टकराकर उनकी मौत हुई है। घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि युवक कैसे गिरे इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है और युवकों की पहचान भी नहीं हो पाई है। मृतकों में एक की उम्र लगभग 20 साल है और दूसरे की उम्र लगभग 22 साल दिखाई दे रही है। दोनों ने नीले रंग के लोअर पहने हुए हैं। जबकि एक ने कबूतरी रंग की बनियान तथा दूसरे ने नीले रंग की बनियान पहनी हुई है। मृतकों को जीन्द के सिविल अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया जाएगा।

रेलवे थाना की जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर को रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पोली के निकट किलाजफरगढ़ तथा लाखन माजरा के बीच रेलवे लाइन के साथ दो युवकों के शव पड़े हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक रात को रेलगाड़ी से गिरे हैं । जिसके चलते दोनों की मौत हो गई रेलवे लाइन के साथ दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना पाकर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। दोनों मृतकों के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जिससे उनकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल शवों को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है!

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular