Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में कैब चालक की कनपटी पर पिस्तौल लगा कर लूट, बुक...

सोनीपत में कैब चालक की कनपटी पर पिस्तौल लगा कर लूट, बुक कर के आये थे बदमाश

पीडि़त को मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहले गाजियाबाद व बाद में दिल्ली के थाने के चक्कर लगाने पड़े। अब पीडि़त ने कुंडली थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनीपत। सोनीपत में एक कैब चालक से गनपॉइंट पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाश पहले गाजियाबाद से कैब को बुकिंग में लेकर कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे, फिर बंदूक की नोक पर गाड़ी, मोबाइल, नकदी, डेबिट कार्ड व कागजात लूट कर भाग गए। पीडि़त को मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहले गाजियाबाद व बाद में दिल्ली के थाने के चक्कर लगाने पड़े। अब पीडि़त ने कुंडली थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला आगरा के युसुफपुर अहारन फिलहाल गाजियाबाद के खोडा स्थित संगम पार्क निवासी पंकज बघेल ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी वैगन-आर कार को कैब में चलाते हैं। वह 5 नवंबर की देर शाम को गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े थे। इसी दौरान तीन युवक उनके पास आए। उन्होंने दिल्ली के बुराड़ी के लिए उनकी कार को बुक किया था। वह कैब को लेकर बुराड़ी के लिए चल पड़े।

जब वह रास्ते में पहुंचे तो इसी दौरान एक युवक ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी। उन्होंने उनकी कार को रुकवा लिया। उसके बाद उन्हें पीछे की सीट पर बैठा लिया और हरियाणा की तरफ चल पड़े। उन्होंने मारपीट कर उनका मोबाइल, डेबिट कार्ड, 15 सौ रुपये व कागजात छीन लिये। वह गाड़ी को घुमाते रहे और देर रात को कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में उतारकर उनकी गाड़ी लेकर भाग गए। उन्होंने राहगीर से मोबाइल लेकर अपने परिजनों से बातचीत की। जिसके बाद वह अपने घर गए।

उन्होंने 6 नवंबर को गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाने में गए। जहां से उन्हें सिहानी गेट थाने में भेज दिया गया। वहां भी उनका मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। वहां से उन्हें बुराड़ी दिल्ली थाने में भेज दिया। वह बुराड़ी पहुंचे तो वहां भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। जिस पर कुंडली थाना में पहुंचकर अपनी शिकायत दी। कुंडली थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular