Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बदमाशों ने दुकान में घुसकर की...

रोहतक में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बदमाशों ने दुकान में घुसकर की फायरिंग, नकदी और मोबाइल लूट कर हुए फरार

- Advertisment -

स्थानीय लोगों ने मामले कि सूचना अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को दी और घायल प्रमोद को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है। ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

- Advertisment -

अन्नु हुड्डा
रोहतक। रोहतक में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जहां तीन दिन पहले गोहाना अड्डे पर एक मेडिकल स्टोर में घुसकर लूट अंजाम दिया गया वहीँ आज शीला बाईपास पर दो बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर लूट को अंजाम दिया। उन्होंने दहशत फ़ैलाने के लिए दुकान में पहले फायरिंग की उसके बाद दुकानदार से 30 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

लूट के बाद दुकान में बैठे हुए घायल प्रमोद

फायरिंग में दुकानदार भी घायल हो गया, उसे गोली का छर्रा लगा है। बाद में घायल दुकानदार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल दुकानदार की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है। उसकी दिल्ली रोड पर प्रमोद सेकेंडरी एंड टेलीकॉम के नाम से दुकान है। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कि जाँच शुरू कर दी है। पुलिस शॉप में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

गोली लगने की जाँच करने पहुंची पुलिस और जिस दुकान में हुई वारदात

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार प्रमोद शीला बाईपास चौक के पास प्रमोद सेकेंडरी एंड टेलीकॉम के नाम से मनी ट्रांसफर की शॉप चलाता है। सुबह जब शॉप खोली तो थोड़ी देर के बाद दो बाइक सवार युवक मनी ट्रांसफर करवाने के बहाने से शॉप में आए। उन्होंने अंदर आते ही मनी ट्रांसफर के लिए कहते हुए पिस्तौल निकाल ली। उन्होंने ने पैसे तथा मोबाइल छीनने का प्रयास किया तथा गल्ले और बैग में रखे पैसे तथा दो मोबाइल छीन कर फरार होने लगे। इस पर प्रमोद ने उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। गोली का एक छर्रा प्रमोद के हाथ में लगा।

प्रमोद ने वापिस आकर चेक किया तो देखा बदमाश शॉप में रखे लगभग 30 हजार और दो मोबाइल ले गए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घायल प्रमोद को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस इस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular