Saturday, May 18, 2024
Homeस्पेशल स्टोरीPropose Day पर करने जा रहे हैं इश्क का इजहार तो ऐसे...

Propose Day पर करने जा रहे हैं इश्क का इजहार तो ऐसे कैरी करें खुद को, नहीं होगा रिजेक्शन

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। Propose Day : वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ हो चुकी है। रोज डे 7 फरवरी को मनाया गया, अब इसके बाद 8 फरवरी के दिन लोग एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करेंगे। इस दिन को प्रपोज डे कहते हैं। प्यार में पड़े लोग इस दिन अपने प्यार को एक रिश्ते का नाम देते हैं। आजकल तो युवा साल भर इस दिन का इंतजार करते हैं। बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने इस साल अपनी क्रश को प्रपोज करने का प्लान बनाया होगा। अगर आप भी उन में से हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

सबसे पहले वैन्यू डिसाइड करें

प्रपोज डे पर लड़कों को भी अपने स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे कपल्स के लिए हमेशा स्पेशल होता है। ऐसे में प्रपोज डे पर प्रेमी अपने दिल की बात प्रेमिका से कहने के लिए कई तरह की तैयारी करते हैं। लड़के इस खास दिन को खास बनाने के लिए अपने स्टाइल में भी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में अगर आज आप अपने पार्टनर से दिल की बात कहने जा रहे हैं तो फैशन से भी पहले जरुरी कुछ और भी है और वह है वैन्यू। सबसे पहले से लड़की या लड़के के साथ प्लान बना लें कि आपको उस कहां जाना है। वैन्यू डिसाइड होने पर आपको अपना लकी टाइम खराब नहीं होगा।

ड्रेसिंग सेंस का ध्यान रखें

इसके बाद ध्यान रखें अपने ड्रेसिंग सेंस का। इन दिनों मौसम काफी सुहावना है तो ध्यान रखें कि उस दिन ज्यादा मोटे स्वेटर या जैकेट न पहनें। इससे आपकी पर्सनेलिटी दब जाएगी। बिना स्वेटर के भी लड़की के सामने हीरो बनने की कोशिश न करें। ऐसे में आप स्वेट टी-शर्ट या हल्का स्वेटर पहन सकते हैं। ब्राइट कलर का स्वेटर लड़की को एकदम से इंप्रेस करेगा। लेकिन अगर आपका रंग सावंला है तो हल्का कलर पहनना है प्रेफर करें। अपने कपड़ों पर खास ध्यान दें। क्योंकि आपका स्टाइल सामने वाले पर इंप्रेशन डालता है। आज हम आपको बताएंगे कि प्रपोज डे के इस मौके पर आप किस तरह के कपड़े कैरी करें-

कपड़ों का रखें खास ध्यान

हम आपको ड्रेस को लेकर कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसको फॉलो करके अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करेंगे, तो रिजेक्ट होने की संभावना कम हो सकती है। दरअसल, प्यार का इजहार करने के लिए आपको सही से तैयार होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले हम बात करते हैं आपके ड्रेस की तो अगर आप किसी को प्रपोज करने का सोच रहे हैं, तो ऐसे कुछ भी पहनकर उसके सामने ना जाएं। इसके लिए आपको सही से तैयार होना बेहद जरूरी है। प्यार का इजहार करते वक्त फॉर्मल कपड़े पहनें। ये देखने में क्लासी लगते हैं। अगर आपके पास फॉर्मल कपड़े नहीं हैं, तो आप जींस के साथ शर्ट या टी-शर्ट भी पहन सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि ये अच्छी तरह से साफ हो और प्रेस की हुई हो।

फंकी स्टाइल से रहें दूर

अगर आप किसी से दिल की बात कहने वाले हैं तो सबसे पहले अपने कपड़ों की फिटिंग पर ध्यान दें। शर्ट कोर्ट, पैंट या फिर जींस सभी फिटिंग की होनी चाहिए। ऐसा ढीला ढाला कुछ भी ना पहनें कि लगे आपने किसी और के कपड़े कैरी किए हैं। वहीँ लड़कों को किसी भी पार्टी या फिर स्पेशल मौके पर सूट पहनना ही पसंद होता है, लेकिन आप इस मौके पर किस तरह सा सूट के साथ स्टाइल को कैरी कर रहे ये भी जरूरी है, अगर आप इस दिन स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो चमकीले रंग के फंकी स्टाइल सूट से दूर रहें और सिंपल से सूट को कैरी करें।

जूते रखते हैं मायने

अक्सर ऐसा होता है कि लड़के कपड़ों पर तो ध्यान दे देंते हैं, लेकिन उन कपड़ों के साथ कोई भी जूते पहन लेते हैं। ऐसे में चाहे फॉर्मल कपड़े पहनें या कैजुअल, उसके साथ के फुटवियर का ध्यान रखें। प्रपोज डे पर जूते कैरी करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसका रंग ऐसा हो कि वो हर ड्रेस से आसानी से मैच कर जाए। हर आउटफिट के साथ अलग तरह के जूते काम आते हैं। ऐसे में कपड़ों के हिसाब से जूतों का चयन करें। इसके साथ ही जूतों को सही से साफ जरूर करें। जैसे अगर आप जीन्स कैरी कर रहे हैं तो उसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने और अगर आप ट्राउसर या पैंट पहन रहे हैं तो उसके साथ लैदर के शूज पहनना ध्यान रखें।

नाखून की सफाई से लेकर लुक का रखें ख्याल

लड़कियों को सफाई बेहद पसंद होती है, ऐसे में ध्यान रखें कि आपके नाखून साफ हों। अगर आपके नाखून गंदे रहेंगे, तो इससे आपकी छवि पहली बार में ही खराब हो सकती है। दूसरा है ग्रूमिंग, इस से आपका खुद का आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे में प्यार का इजहार करने से पहले अपनी दाढ़ी सेट कराएं। इसके साथ ही अपने हेयर स्टाइल का भी खास ध्यान रखें। बिगड़े बाल आपका लुक खराब कर सकते हैं। वहीं रूखे-सूखे होंठ आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें। इसके साथ ही कोई हल्की खूशबू वाला परफ्यूम जरूर लगाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular