Thursday, May 2, 2024
HomeहरियाणारोहतकNH152D पर भीषण ट्रक हादसा, ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 1...

NH152D पर भीषण ट्रक हादसा, ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 1 की मौत, 3 गंभीर

महम विधायक बलराज कुंडू की पदयात्रा में शामिल होने आ रहे थे बस में सवार 40 यात्री, सभी PGI रोहतक रेफर

रोहतक। NH152D पर फिर बड़े हादसे की खबर सामने आई है। हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 152डी पर सवारियों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर सुनकर हड़कंप मच गया। लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस टकराने की सूचना मिलने के बाद विधायक बलराज कुंडू भी सुबह नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्होंने घायलों का हालचाल जाना तथा उनको प्राथमिक उपचार के बाद PGI रोहतक रेफर करवाया गया है।

बस से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक का ड्राइवर केबिन

जानकारी के अनुसार नारनौल में NH 152-D पर बस और ट्रक में टक्कर में हुए हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस महम से विधायक बलराज कुंडू की नांगल चौधरी से शुरू होने वाली पदयात्रा में शामिल होने जा रही थी। बस में उनके हलके के लोग शामिल थे जिन्होंने पदयात्रा में विधायक को समर्थन देने के लिए साथ जाना था। बता दें, महम के विधायक बलराज कुंडू नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक पदयात्रा कर रहे हैं। उनकी पदयात्रा सुबह 11 बजे शुरू हो रही थी। इसी पदयात्रा में शामिल होने के लिए उनके हलके से करीब 40 लोगों से भरी एक बस नांगल चौधरी आ रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे पर बस एक ट्रक से टकरा गई।

बताया जा रहा है कि गलती बस ड्राइवर की थी जो कि गलत दिशा में अपनी बस चला रहा था। जिसके चलते बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी करीब 45 वर्षीय स्वर्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular