Friday, April 19, 2024
HomeहरियाणाभिवानीNH152D पर एक और हादसा, तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौत,...

NH152D पर एक और हादसा, तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौत, पति-दो बच्चे घायल

टोहाना से राजस्थान जा रहा था परिवार, चरखी दादरी के मौड़ी गांव के पास हुआ एक्सीडेंट

टोहाना। NH152D पर कल रात एक और बड़ा हादसा हो गया। चरखी दादरी में नेशनल हाईवे-152 डी पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रफ्तार अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे में कार सवार टोहाना निवासी महिला की मौत हो गई जबकि मृतका के पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका का पोस्टमार्टम आज दोपहर को सिविल अस्पताल में कराया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार टोहाना निवासी 35 वर्षीय सुरेश कुमार अपनी पत्नी दीपा (30) और दो बेटियों ईवांशी (10) और लेवांशी (8) के साथ अपनी इको कार में राजस्थान जा रहा था। कार सुरेश खुद ड्राइव कर रहा था और कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। जब वह नेशनल हाइवे 152-डी पर चरखी दादरी के मौड़ी गांव के पास पहुंचे तो सामने से ट्रक आ गया। ट्रक से बचने के प्रयास में सुरेश के साइड में चल रही कार के चालक ने एकदम साइड ले ली। इसके चलते सुरेश कट मारकर बचाव करने के प्रयास में कार से संतुलन खो बैठा। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का बाईं तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। क्योंकि दीपा बाई तरफ ही बैठी हुई थी इस वजह से उस की मौत हो गई। तीनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular