Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के इन 6 शहरों में सस्ते में घर खरीदने का मौका,...

हरियाणा के इन 6 शहरों में सस्ते में घर खरीदने का मौका, 26 मई को होगी सरकारी नीलामी

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Shehri Vikas Pradhikaran E-Auction: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान बने रहे हैं, अगर ऐसा है तो आपके लिए हरियाणा सरकार शानदार मौका लेकर आई है। हरियाणा सरकार का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या एचएसपीवी (HSPV) जल्द ही ई-ऑक्शन (E-Auction) आयोजित करने जा रहा है। यहां आपको गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत हरियाणा के 6 बेहतरीन शहरों में घर खरीदने का मौका मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग 28 को घरों की नीलामी करेगा। इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://eauctionhsvp.bidx.in/app/register पर जानकार रजिस्ट्रेशन करना होगा। एचएसपीवी के मुताबिक, आपको नीलामी से दो पहले पंजीकरण करना होगा। आपको बता दें कि नीलामी में हाउसिंग प्रॉपर्टी, कमर्शियल प्लॉट, मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट्स के अलावा स्कूल और अस्पताल की भी बोली लगेगी। एचएसपीवी की साइट पर आप नीलामी की अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हरियाणा के इन शहरों में मिलेगा घर खरीदने का मौका
पंचकुला
गुरुग्राम
फरीदाबाद
रेवाड़ी
पिंजौर
सोनीपत

बता दें कि एचएसपीवी इस नीलामी के माध्यम से 4,804 आवासीय, 2,305 कमर्शियल और 205 इंस्टिट्यूश्नल प्रॉपर्टीज को बेचेगा। आपके लिए अच्छी बात यह है कि सभी बैंकों से लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप 8360516607, 1800-180-3030 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular