Thursday, May 2, 2024
Homeधर्महरतालिका तीज पर करें ये उपाय जल्द होगी शादी

हरतालिका तीज पर करें ये उपाय जल्द होगी शादी

Hartalika Teej: सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। इस साल 18 सितंबर को ये पर्व मनाया जायेगा। ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रुप में पाने के लिए इस व्रत को रखा था।

जहां सुहागिनों के इस व्रत को रखने से पुण्य प्रताप से परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। वहीं अविवाहित युवतियों के द्वारा इस व्रत को रखने से शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं। यदि आपकी शादी में बाधा आ रही है तो कुछ विशेष उपाय करने से जल्द शादी करने के योग बनते हैं।

हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर करें ये उपाय 

यदि आपकी कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते विवाह के योग नहीं बन रहे हैं, तो हरतालिका तीज पर स्नान-ध्यान कर देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा-उपासना करें। इस समय मां पार्वती को 11 हल्दी की गांठ अर्पित करें। वहीं, भगवान शिव को श्वेत वस्त्र अर्पित करें। इस उपाय को करने से भी विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

अविवाहित युवतियां हरतालिका तीज पर विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। वहीं, संध्याकाल में 11 घी के दीपक जलाकर शिव-पार्वती जी की आरती करें। इस उपाय को करने से अविवाहित जातकों को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- Haryana: मौत के चार महीने के बाद भी बैंक से पैसे निकलवाती रही महिला

यदि आपकी शादी में बाधा आ रही है या बार-बार शादी टूट रही है, तो हरतालिका तीज पर स्नान-ध्यान कर पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि-विधान से पूजा करें। इस समय शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करें। साथ ही पार्थिव शिवलिंग की कम से कम 11 बार परिक्रमा करें। अब क्षमा याचना कर पार्थिव शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इस समय निम्न मंत्र का जाप करें- कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नम:

इस उपाय को करने से अविवाहित जातकों की शादी शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं। साथ ही मन मुताबिक जीवनसाथी मिलता है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular