Thursday, May 2, 2024
Homeज्योतिषShubh vivah Muhurat 2024: गुरु और शुक्र के अस्त होने के...

Shubh vivah Muhurat 2024: गुरु और शुक्र के अस्त होने के चलते शादियों पर ब्रेक, जानें- शुभ मुहूर्त

Shubh vivah Muhurat 2024 : सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य विशेष मुहूर्तों में ही संपन्न करने की परंपरा चली आ रही है। ज्योतिष शास्त्र में विवाह के लिए कुंडली मिलान और ग्रह नक्षत्रों की सही स्थिति को देखा जाता है। विवाह के लिए गुरु और शुक्र तारा का आकाश में उदित होना जरूरी है। यदि ये दोनों तारा, ग्रह अस्त हों, तो विवाह नहीं किया जाता।

हर साल मई और जून में शादियों के मुहूर्त भरपूर मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस बार 2024 में गुरु व शुक्र तारा अस्त होने से  मई और जून में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके बाद चातुर्मास होने से 4 माह कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।

वैशाख कृष्णा चतुर्थी 24 अप्रैल 2024 से 7 जुलाई 2024 तक शुक्र का तारा अस्त रहेगा।  इसी दौरान वैशाख कृष्णा चतुर्दशी 7 मई 2024 से ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी 31 मई 2024 को गुरु का तारा अस्त रहेगा। अत: गुरु व शुक्र का तारा अस्त होने से विवाह समेत मांगलिक कायों पर रोक रहेगी। वैशाख शुक्ला तृतीया आखातीज 10 मई 2024 को अबूझ मुहूर्त होने से विवाह करने में कोई दोष नहीं रहेगा। इसी तरह 23 मई पीपल पूर्णिमा व 15 जुलाई को भड़ली नवमी भी अबूझ मुहूर्त रहेगा।

2024 में विवाह मुहूर्त

  • जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15
  • नवंबर में 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29
  • दिसंबर 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular