Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आधी रात को चोरी के इरादे घर में घुसे 2...

रोहतक में आधी रात को चोरी के इरादे घर में घुसे 2 युवक, मकान मालिक ने किया काबू

रोहतक। रोहतक में चोरी के मामलों ने अचानक जोर पकड़ लिया है। हिसार रोड स्थित शास्त्री नगर के एक घर में आधी रात को चोरी की नीयत से दो युवक घुस गए लेकिन मकान मालिक की आँख खुल गई। जिसके बाद चोर दूसरे घर में कूद गए लेकिन मकान मालिक दो भाइयों ने मिलकर एक युवक को पड़ोसी के मकान से काबू कर लिया जबकि दूसरा की फ़िराक में था लेकिन शोर मचाने के बाद उसे पड़ोसियों ने काबू कर लिया। जिसके बाद दोनों की अच्छी तरह से पिटाई हुई और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।

शास्त्री नगर निवासी रवींद्र ने दी शिकायत में बताया कि वह मकान में नीचे के हिस्से में और उसका भाई मनेंद्र ऊपर के हिस्से में रहता है। उसका भाई मनेंद्र शादी में गया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे उसके भाई की पत्नी नीचे भागती हुई आई। बोली, दूसरे कमरे से कुछ आवाज आ रही हैं। इसके बाद रविंद्र परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उस कमरे में पहुंचा। वह अपने मकान में ऊपर गया तो देखा एक युवक छत से छलांग लगाकर बाहर सड़क पर कूद गया। दूसरा युवक साइड वाले सुनील के मकान में कूद गया।

रवींद्र ने पहले अपने भाई को फोन करके घर बुलाया और फिर पड़ोसी के घर में कूदे चोर का पीछा किया। रविंद्र के शोर मचाने पर लोगों ने भाग रहे चोरों को पकड़ लिया। इतने में उसका भाई मनेंद्र भी आ गया और दोनों ने मिलकर पड़ोसी के मकान में कूदे युवक को काबू किया। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह वह शास्त्री नगर निवासी सोनू है, जबकि दूसरे युवक का नाम प्रदीप है। इसके बाद पड़ोसी सुनील के बेटे सागर को बुलाया गया तो उसने बताया उसके मकान में चोरी हुई है, जहां से 5 हजार रुपये की नकदी गायब है।

पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बुधवार सुबह रेकी की थी। सुनील के घर पर ताला लगा देखा तो रात में चोरी करने का प्लान बनाया। रात करीब 12:30 बजे वह सुनील के घर में दीवार कूदकर घुसे थे। सुनील के यहां से 5 हजार रुपए ही मिले। इसके बाद सुनील के पड़ोसी रविंद्र के मकान की छत पर पहुंचे। यहां चोरी कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने पकड़ लिया।

दोनों चोर युवक सोनू और प्रदीप का कहना है कि उन्होंने 100 किलो तांबा मिलने की बात कहकर अपने तीसरे साथी को मौके पर बुलाया था। चोरों ने सुनील के घर से 5 हजार रुपए चोरी किए थे। पकड़े गए चोरों से जब क्षेत्रीय लोग पूछताछ कर रहे थे, तब वो बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि साहब एक बार छोड़ दो, अगर भविष्य में इस कॉलोनी में दिखाई दे जाए तो जान से मार देना। एक बार माफ कर दो। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए शास्त्रीनगर के रविंद्र और सुनील के यहां घुसे थे। रविंद्र की शिकायत पर इनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular