Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकउधार दिए रूपये मांगना पड़ा भारी, फिजियोथेरिपिस्ट ने साथियों से करवाई दुकानदार...

उधार दिए रूपये मांगना पड़ा भारी, फिजियोथेरिपिस्ट ने साथियों से करवाई दुकानदार की पिटाई

दादी को दवा दिलाने आया था युवक, बजरंग भवन के पास डॉक्टर के रिश्तेदार ने साथियों संग की मारपीट

रोहतक। रोहतक में एक युवक को उधार दिए गए रुपए मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि जब युवक ने फिजियोथेरेपिस्ट को दिए गए अपने 35 हजार रूपये वापिस मांगे तो उसके साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई करा दी। मारपीट तब हुई जब युवक अपनी दादी को दवा दिलाने के लिए मेडिकल मोड़ आया हुआ था। जब वह दवा लेकर बाइक से लौट रहा था तभी बजरंग भवन के पास फिजियोथेरिपिस्ट के साले ने अपने 5 दोस्तों के साथ रास्ते में रोका और मारपीट की। पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं उसकी शिकायत पर आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

सुंडाना निवासी जगविंद्र ने बताया कि उसकी वह सुखपुरा चौक पर ठंडाई की दुकान है। वहीं पास में ही रितेश फिजियोथेरिपी का क्लीनिक चलाता है। फिजियोथेरिपिस्ट रितेश ने उससे 35 हजार रुपए उधार लिए थे। जब जगविंद्र ने अपने पैसों की मांग की तो रितेश इस बात पर उससे रंजिश मानने लगा। मंगलवार रात जब वह मेडिकल मोड़ से अपनी दादी की दवा लेकर बाइक से लौट रहा था तभी बजरंग भवन फाटक के पास रितेश के साले तेजू सहित चार से पांच युवकों ने उसे घेर लिया।

उन्होंने बाइक को रुकवा दिया और बाइक की चाबी निकाल ली। उन्होंने उसके साथ काफी मारपीट की। मारपीट करने वालों ने कहा कि तुम डॉक्टर के कहने पर भी नहीं माने। बार-बार पैसे मांग रहे हो। अगर रितेश की बात नहीं मानी तो उसे जान से मार देगा। मारपीट की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular