Thursday, April 18, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवहरियाणा के पटवारियों को बड़ी राहत, इतना बढ़ गया ग्रेड-पे, नोटिफिकेशन हुआ...

हरियाणा के पटवारियों को बड़ी राहत, इतना बढ़ गया ग्रेड-पे, नोटिफिकेशन हुआ जारी

हरियाणा सरकार ने पटवारियों का ग्रेड पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है। ये सूचना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के जरिए दी।

चंडीगढ़। हरियाणा के राजस्व विभाग के पटवारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। उनकी 10 साल से ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा करते हुए 6,600 रुपए बढ़ा दिया है। अब पटवारियों को 32,100 रुपए दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें 25,500 रुपए ग्रेड-पे मिलता था। राज्य के वित्त आयुक्त ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ये सूचना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने पटवारियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा सभी पटवारी साथियों से निवेदन है कि वो जनहित और राज्य के विकास के लिए काम करें। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट में लिखा ‘पटवारियों की मांग और उनकी जिम्मदारियों को देखते हुए सरकार ने आज पटवारियों का ग्रेड पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला लिया है। अब रेवेन्यू पटवारियों को 32,100/-रुपये की एंट्री पे वाला पे-स्केल मिलेगा। मेरा सभी पटवारी साथियों से निवेदन है कि वो जनहित और राज्य के विकास के लिए काम करें।’

2011 से पहले प्रदेश में राजस्व पटवारी की योग्यता 10वीं हुआ करती थी। हरियाणा सरकार ने इस योग्यता को बढ़ाकर स्नातक (ग्रेजुएशन) कर दिया था, लेकिन पटवारियों को पुराना ग्रेड-पे 25,500 रुपए ही दिया जा रहा था। इससे पटवारियों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी थी, वह कई सालों से ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे।

अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने 26 दिसंबर 2022 को अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने के आश्वासन के बाद पटवारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि नए साल पर उनका ग्रेड-पे बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद वित्त आयुक्त ने पटवारियों के ग्रेड पे बढ़ाए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया है

धरने पर बैठे पटवारी

 

इसके अलावा पटवारियों की एक और मांग बाकी है जो अभी अधूरी रह गई है। पटवारियों के अनुसार अभी राज्य में कुल 2500 पटवारी कार्य कर रहे हैं। ऐसे में एक-एक पटवारी पर आठ से दस गांव आ रहे हैं। जिससे उन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जयबीर चहल ने बताया कि प्रदेश भर में पटवारियों के 1200 पद खाली हैं। वर्ष 2016 में 816 पदक स्वीकृत हुए थे, लेकिन उन्हें आज तक नहीं भरा गया। पटवारी इसकों पूरा करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular