Thursday, May 2, 2024
Homeरोजगारजानें इस हफ्ते की 5 बड़ी सरकारी नौकरियों के बारें में

जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी सरकारी नौकरियों के बारें में

Government Jobs: इस हफ्ते कई बड़े सरकारी पदों की नौकरियों (Government Jobs) के लिए अधिसूचना जारी हुई है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इस हफ्ते अधिसूचित हुई 5 बड़ी सरकारी नौकरियों के बारें में बताने जा रहे हैं।

5 बड़ी सरकारी नौकरियां (Government Jobs)

  • बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फार्मासिस्ट के पद पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दी है। फार्मासिस्ट बनने के इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर 21 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1539 रिक्तियों को भरना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है।
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यूपी पुलिस बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इन पदों के लिए शुक्रवार 07 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2023 तक है। साथ ही शुल्क भुगतान की भी अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 तक है।
  • भारतीय रेल के उत्तर पूर्व रेलवे (NER) में अप्रेंटिसशिप के तहत 1104 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन की प्रक्रिया उत्तर पूर्व रेलवे (NER) की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर पूर्ण की जा सकती है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए दो अगस्त, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
  • राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) और संविदा नर्स (GNM) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नर्सिंग के क्षेत्र में करिअर बनाने की इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 10 जुलाई से 2023 से इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकती हैं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) और संविदा नर्स (GNM) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2023 है। वहीं परीक्षा की संभावित तिथि 24 सितंबर, 2023 है।
  •  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 तक है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगणक के कुल 583 पदों को भरना है। इनमें संगणक (नॉन टीएसपी) के 512, जबकि संगणक (टीएसपी) के 71 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बहुत ही जल्द सस्ता होने वाला है ट्रेन का सफर

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular