Friday, May 17, 2024
Homeदेशबहुत ही जल्द सस्ता होने वाला है ट्रेन का सफर

बहुत ही जल्द सस्ता होने वाला है ट्रेन का सफर

- Advertisment -
- Advertisment -

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से ट्रेन यात्रियों को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन और एसी चेयर यान वाले ट्रेनों का किराया घटाने का फैसला लिया गया है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों  में अधिक यात्रियों के सफर करने के मद्देनजर एसी सिटिंग वाली ट्रेनों के किराए में छूट देने का फैसला लिया है। रियायत के लिए मंत्रालय जोनल रेलवे को ये अधिकार सौंपेगा।

25 प्रतिशत कम होगा ट्रेनों का किराया (Indian Railway)

रेल मंत्रालय की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अब  वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 प्रतिशत तक कम कर दिया जायेगा। रेल मंत्रालय की ये योजना  विस्टाडोम कोचों सहित एसी सिटिंग की सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्‍लास में लागू होगी। अधिकतम 25 प्रतिशत तक किराए में छूट दी जायेगी। वहीं अन्‍य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्‍ट सरचार्ज, जीएसटी आदि, जो भी हो अलग से लगाए जाएंगे। बता दें कि कैटेगरी के हिसाब से छूट दी जा सकती है। बीते 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत ऑक्‍यूपेंसी वाली ट्रेनों पर गौर किया जायेगा। इसके बाद ऑक्‍यूपेंसी के आधार पर इन ट्रेनों में किराए में छूट दी जायेगी।

कब कम होगा किराया

आदेश में कहा गया कि ये रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। लेकिन पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा। आदेश में साफ कर दिया  गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी। आदेश में यह भी कहा गया कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा। रियायती किराया मांग के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक या महीने या सप्‍ताह या छह महीने के लिए दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पत्नी निकली बेवफा, कर्ज लेकर नर्स बनाया अब पत्नी ने दिया धोखा

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular