सोनीपत। पुलिस अधिकारी अक्सर छात्रों को नशे मुक्ति को लेकर जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेज में सेमिनार करते हैं। इसके जरिए प्रयास किया जाता है कि छात्रों को ना सिर्फ कई मुद्दों पर सही दिशा दिखाई जाए बल्कि उन्हें जानकारी भी दी जाए। इस तरह की सेमिनार में छात्रों को सवाल करने के भी अवसर दिए जाते हैं ताकि वे अपने मन के संदेह को दूर कर सकें। ऐसा ही कुछ हाल में सोनीपत के एक कॉलेज में हुआ जहां छात्रों को नशा मुक्ति से जुड़ी जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान जब छात्रों के द्वारा सवाल पूछने का समय आया तो एक लड़के ने मिनट भर में पुलिस प्रशासन की ना सिर्फ पोल-खोल कर दी, बल्कि वहां मौजूद अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
छात्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरियाणा के सोनीपत में नशे को लेकर युवाओं खासकर स्टूडेंट्स को जागरूक करने निकली पुलिस को भरी सभा में एक स्टूडेंट ने आयना दिखा दिया। पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में छात्र ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी के सामने पुलिस की चौकी है और चौकी के सामने ही सरेआम नशा बिकता है। पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा करते हुए स्टूडेंट ने कहा- बच्चे यहां आते ही नशा बेचने वालों को ट्रेक कर लेते हैं, फिर पुलिस को ये सब दिखाई क्यों नहीं देता। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने भी बैंच थपथपा कर साथी की बात का समर्थन किया। पुलिस की पोल खोल रहे इस छात्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस के डीसीपी ने भी सामने आकर पूरे मसले पर मीडिया को जवाब देना पड़ा है।
4 यूनिवर्सिटी के छात्र पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को सोनीपत स्थित राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया था। इसमें आसपास की चार फेमस यूनिवर्सिटी डा. बीआर अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, अशोका यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी व ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से छात्रों को बुलाया गया था। सेमिनार में डीसीपी सतीश कुमार व पुलिस के अन्य अफसर पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रों को नशे की बुराइयों से अवगत कराया और उनसे आह्वान किया कि वे इसका सेवन न करें। साथ ही अपील की कि नशा बेचने वालों के बारे में सूचना दें।
ट्रॉफी या लॉलीपॉप जितना आसान है नशे का मिलाना
इसी बीच सवाल के क्रम में अशोका यूनिवर्सिटी का एक छात्र खड़ा होता है और ये जो कहता है, वह पुलिस को कठघरे में लाने वाला रहा। छात्र ने पुलिस के अधिकारी के सामने कहा कि.. सर आज हम चार यूनिवर्सिटी के बच्चे यहां पर बैठे हैं। आज गांजा मिलना या नशे का कोई समान मिलाना ट्रॉफी या लॉलीपॉप जितना आसान है। एक फर्स्ट ईयर का या सेकेंड ईयर का बच्चा गांजे के डीलर को ट्रेस कर सकता है। पुलिस क्यों नहीं कर पाती। क्या पुलिस ही पीछे छूट गई है। मैं भी स्टूडेंट हूं, सोसाइटी में रहता हूं, यूनिवर्सिटी में पढ़ता हूं। सर, यहां सामने पुलिस चौकी है, चौकी के सामने ही गांजा बिकता है। सर क्या आपको नहीं लगता कि यह पुलिस की नाकामी है।
We need more students like him! Proves what a sham the Police are pic.twitter.com/uquI1Wt4dY
— Dr Aniruddha Malpani, MD (@malpani) March 7, 2024
छात्रों ने बजाई ताली, पुलिस ने रोका
छात्र जब नशे को लेकर अपनी बात कह रहा था तो साथी स्टूडेंट उसका उत्साह वर्धन करते हुए तालियां बजा रहे थे, मेज भी थपथपा रहे थे। इसी बीच मंत्र से छात्र को बोलने से रोका गया। छात्र ने भी कहा कि उसे अपनी बात पूरी करने दें। छात्र ने पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़ा कर अपनी बात खत्म की। इस दौरान वहां मौजूद सारे स्टूडेंट जमकर तालियां बजाते और हूटिंग करते नजर आते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। छात्र की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पुलिस का भी आया जवाब, क्या बोले डीसीपी
छात्र की वीडियो वायरल होने और पुलिस पर उंगली उठने के बाद सोनीपत पुलिस भी हरकत में आ गई है। इस पर सोनीपत के डीसीपी सतीश कुमार ने कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी में जागरूकता अभियान के तहत पुलिस पहुंची थी। उस दौरान लेक्चर के बाद स्टूडेंट सवाल कर रहे थे। एक स्टूडेंट ने पूछा कि चौकी के आसपास गांजा बिकता है। उसी दौरान मैंने उनको जवाब देकर संतुष्ट कर दिया था। डीसीपी ने कहा कि जैसे आज नोटिस में आया है, उस पर निश्चित ही हम नजर रखें और कार्रवाई करेंगे। छात्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूचना मिली है तो उस पर एक्शन भी जरूर होगा। पुलिस की पोल खोलने या विश्वसनीयता का कोई मामला नहीं है। वह बच्चा किस संदर्भ में बोल रहा था, यह तो पता नहीं, लेकिन हमने वहां निगरानी लगा दी है। पुलिस की पूरी नजर वहां पर है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक यूजर्स ने देखा है। कई यूजर्स ने इस पर कॉमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- मैं तो सीनियर पुलिस अधिकारी का रिस्पॉन्स जानने में इच्छुक हूं। कई यूजर्स ने भी लड़के की हिम्मत की जमकर तारीफ की है। बहरहाल, यह वीडियो आपको कैसा लगा? अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।