Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर हुई फायरिंग, युवक पर चलाई गोलियां , CCTV...

रोहतक में फिर हुई फायरिंग, युवक पर चलाई गोलियां , CCTV में कैद हुए बदमाश

- Advertisment -

मामले की शिकायत डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल भी मिले।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के माता दरवाज़ा चौक पर रात क़रीब दस बजे फायरिंग और पत्थरबाजी की वजह से दहशत का माहौल बन गया। गली के कोने पर खड़े दुकानदार पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दुकानदार ने भागकर पड़ोसियों के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित दुकानदार के घर पर फायरिंग व पत्थरबाजी भी की। वहीं आसपास के लोगों को इकट्‌ठा होता देख बदमाश वहां से चले गए। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद कैद हो गई। मामले की शिकायत डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल भी मिले।

रोहतक के बाबरा मोहल्ला स्थित सोरगर वाली गली निवासी सन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कपड़ों की दुकान है। सोमवार रात करीब 10 बजे व अपनी गली के कोने पर खड़ा था। इसी दौरान राहुल नामक युवक उनकी गली के कोने पर आया। जिसके साथ करीब एक दर्जन युवक थे। आरोपी राहुल ने आते ही अपने साथियों के साथ सन्नी व उसके भाई अंकित पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने एक के बाद एक चार गोली चला दी। गनीमत रही के गोली किसी को लगी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गोली की आवाज सुनकर वे भागे और पड़ोसियों के घर में घुसकर जान बचाई।

सन्नी ने बताया कि आरोपियों ने हवाई फायर भी किए। जब आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से चले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसके घर पर फायर किए और पथराव किया। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए वहां से चले गए। आरोपियों ने धमकी दी कि घर बेचकर भाग जाओ नहीं तो मारे जाओगे। उन्होंने कहा कि आरोपी मंथली उगाही करता है।

यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी युवक मारपीट करते, फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी राहुल व उसके अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, मारपीट करने, धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

शोरी क्लॉथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी ने कहा कि रोहतक वासियों की सुरक्षा राम भरोसे रह गई है। आए दिन चोरी डकैती, लूटपाट चैन स्नैचिंग खुले आम राहगीरो से मारपीट होना रोहतक में एक आम बात हो गई है और महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular