Thursday, May 2, 2024
HomeहरियाणारोहतकSTF और भाऊ गैंग के बदमाशों की मुठभेड़, 2 शूटरों को लगी...

STF और भाऊ गैंग के बदमाशों की मुठभेड़, 2 शूटरों को लगी गोली, पीजीआई रोहतक रेफर

सोनीपत। STF और भाऊ गैंग के बदमाशों में देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान STF ने दो शूटरों को गोली मार दी। दोनों शूटरों को पीजीआई रेफर किया गया है। मुठभेड़ सोनीपत के बहालगढ़ क्षेत्र में खेवड़ा गांव के पास हुई है। वहां लूटपाट की फिराक में छिपे बदमाशों को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने घेरा तो पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इसमें भाऊ गैंग के दो शार्प शूटरों को गोलियां लग गई। दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको पीजीआई रेफर कर दिया।

50 हजार का इनामी बदमाश घायल

दोनों बदमाश गोहाना में मातूराम हलवाई की शॉप पर एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए की गई फायरिंग में शामिल बताए जा रहे हैं। इन पर पहले भी हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है। थाना बहालगढ़ में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बदमाशों की पहचान हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव डाटा निवासी प्रवीण उर्फ पहलवान और नारनौंद की गौतम कॉलोनी निवासी हिमांशु के तौर पर हुई है। प्रवीण पर 50 हजार रुपए का इनाम था। वहीं बता दें कि हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोली रोहतक के रिटौली गांव के रहने वाले हैं और विदेश में बैठकर गैंग चलाते हैं। हरियाणा पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में इनका गैंग सक्रिय है।

बदमाशों के पांवों में लगी गोलियां

जानकारी के अनुसार सोनीपत STF की टीम शुक्रवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव खेवड़ा के पास NH 334 B के पास सुनसान इलाके में दो बदमाश वहां से गुजर रहे लोगों को लूटने की फिराक में हैं। एसटीएफ डीएसपी इंडीवर व इंस्पेक्टर योगेंद्र दहिया ने इस पर टीम गठित की और मौके पर रेड की। पुलिस का कहना है कि STF टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोलियां चला दी। इस पर STF के जवानों ने भी बचाव में फायर किए। इसमें भाग रहे बदमाशों के पांवों में गोलियां लगी। इसके बाद टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं दोनों

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस की गाड़ी में सोनीपत अस्पताल पहुंचाया। बदमाशों ने अपने नाम प्रवीण उर्फ पहलवान निवासी गांव डाटा और हिमांशु निवासी नारनौंद बताए। ये हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर हैं। दोनों से 2 तमंचे व 6 कारतूस बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर के दौरान यहां करीब आधा दर्जन गोलियां चली हैं। पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाशों प्रवीण उर्फ डाटा और हिमांशु गोहाना के हलवाई मातूराम की दुकान पर फायरिंग कर 1 करोड़ की फिरौती की वारदात में शामिल रहे हैं। दुकान में बदमाशों ने 42 राउंड गोलियां चलाई थी। मातूराम हलवाई केस में बदमाशों व पुलिस के बीच यह दूसरा एनकाउंटर है।

फरवरी में भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले 3 फरवरी को खरखौदा क्षेत्र में STF ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो को गोली लगी थी। इनकी पहचान हिसार के बालसमंद निवासी साजिद, फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई। वहीं इनका तीसरा साथी झज्जर के गांव जाखौदा का जतिन भी गिरफ्तार किया गया था।

शराब कारोबारी की हत्या में शामिल

थाना बहलागढ़ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात सोनीपत में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश प्रवीन उर्फ पहलवान व हिमांशू घायल हुए हैं उन पर पहले ही आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इनसे दो पिस्तौल व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। प्रवीण की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम था। पता चला है कि हिसार के गांव खरड़ अलीपुर में 1 दिसंबर, 2023 की शाम शराब कारोबारी विकास की गोलियां मार कर हत्या की गई थी। इसमें प्रवीण व हिमांशु का नाम आया था। इसके साथ ही प्रवीण सिरसा में हत्या के प्रयास के केस में शामिल है। पुलिस व STF की टीम 2 महीने से इनकी टोह में थी। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular