Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक से लगातार गायब हो रहे बच्चे, तीन दिन चार बच्चे लापता,...

रोहतक से लगातार गायब हो रहे बच्चे, तीन दिन चार बच्चे लापता, बाहर खेल रहा एक और बच्चा गायब

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बच्चों के लापता होने का मामला थम नहीं रहा है। पुलिस भी इनको तलाश पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। पिछले तीन दिनों में अब तक चार बच्चों और कई महिलाओं और युवतियों के गायब होने का मामला सामने आ चुका है। महिलाओं और युवतियों के लापता होने में मान लिया जाता है कि वे किसी परिस्थिति या फिर प्रेम के चक्कर में घर से निकल गई होंगी लेकिन बच्चों के लापता होने का मामला काफी गंभीर होता है। ऐसे में सांपला से एक और बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है।

रोहतक के सांपला से करीब 12 वर्षीय इस्तिखार लापता हो गया है। घटना उस समय हुई, जब बच्चा खेलने के लिए घर के बाहर गया हुआ था और वापस नहीं लौटा। जो पांच बहन-भाईयों में सबसे बड़ा था। जो बिहार से करीब 2 माह पहले रहने के लिए रोहतक आया था, यहां से लापता हो गया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

बिहार के जिला अररिया के गांव लहटोरा निवासी मोहम्मद दिलबर ने सांपला पुलिस थाना में बेटे के लापता होने की सूचना दी है। शिकायत में मोहम्मद दिलबर ने बताया कि उसके पास पांच बच्चे हैं। वह फिलहाल रोहतक के गांव नयाबास में लोहारहेड़ी रोड पर किराये पर रहता है। वह पिछले करीब एक साल से यहां फैक्ट्री में काम करता है। वहीं करीब 2 माह पहले उसके बच्चे भी सांपला उसके पास रहने के लिए आ गए थे।

उसका सबसे बड़ा लड़का मोहम्मद इस्तिखार खेलने के लिए घर के बाहर गया था। वहां पास में ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। शाम 6 बजे के बाद अचानक कहीं लापता हो गया। जब वापस नहीं लौटा तो उन्होंने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। आसपास में तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। वह किसी को जानता भी नहीं है जो कही चला जाए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular