Sunday, May 19, 2024
Homeपंजाबबठिंडा के चुनाव अधिकारी बोले- चुनाव आचार संहिता का हो रहा पालन

बठिंडा के चुनाव अधिकारी बोले- चुनाव आचार संहिता का हो रहा पालन

- Advertisment -
- Advertisment -

लोकसभा चुनाव-2024 पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जायेंगे। इस दौरान मानक चुनाव संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा। जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने स्थानीय जिला प्रशासन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी साझा की। उनके साथ जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी लतीफ अहमद, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) एवं शिकायत प्रकोष्ठ-सह-आयुक्त नगर निगम राहुल आदि उपस्थित थे।

लोकसभा क्षेत्र बठिंडा में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें 83-लंबी, 91-भुचो मंडी (एससी), 92-बठिंडा (शहरी), 93-बठिंडा (ग्रामीण) (एससी), 94-तलवंडी साबो, 95 – मौर, 96- शामिल हैं। मानसा, 97-सरदूलगढ़ और 98-बुधलाडा (एससी)। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र बठिंडा के लिए कुल 1814 मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या 16 लाख 48 हजार 169 है. इनमें 8 लाख 68 हजार 635 पुरुष मतदाता, 7 लाख 79 हजार 500 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 34 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इस बार 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 38339 नये युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 1 मई 2024 को होंगे, जिसका परिणाम 4 मई 2024 को घोषित किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है और नामांकन की जांच 15 मई को होगी और 17 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

मौसम अपडेट; पंजाब के कई हिस्सों में लू का अलर्ट, रहें सावधान

उन्होंने बताया कि नामांकन 7 मई 2024 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक न्यायालय कक्ष में भरे जायेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नामांकन केवल कार्यालय कार्य दिवसों पर ही लिये जायेंगे जबकि अवकाश (11 एवं 12 मई) के दिन नामांकन नहीं लिये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से 5 मई 2024 तक जिले में विभिन्न प्रकार के चुनाव से संबंधित 142 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 139 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है, जबकि 3 लंबित शिकायतें हैं। चुनाव आचार संहिता से लेकर 4 मई 2024 तक 4 करोड़ 33 लाख 35 हजार 595 रुपये का अवैध सामान प्राप्त हुआ है। जिसमें 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 950 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular