Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणाजींद जिले की 108 वर्षीय रामदेवी का निधन, मतदान करने वादा नहीं...

जींद जिले की 108 वर्षीय रामदेवी का निधन, मतदान करने वादा नहीं कर पाईं पूरा

- Advertisment -
- Advertisment -

जींद : भारत सिनेमा के निकट रहने वाली 108 वर्षीय रामदेवी का निधन हो गया। हालांकि रामदेवी ने एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ को वादा किया था कि वो अपने मत का प्रयोग करेंगी। एक मई को एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने रामदेवी से मुलाकात की थी। रामदेवी ने 25 को मतदान करने का एडीसी से वादा किया था।रामदेवी ने एडीसी को भेंट स्वरूप एक सिक्का भी दिया था। जिसे एडीसी ने आशीर्वाद समझकर रख लिया था।

डा. हरीश वशिष्ठ ने कहा कि रामदेवी से मुलाकात कर एक अलग अनुभव हुआ था। उनके निधन से उनको बहुत दुख हुआ है। जिले की सबसे अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला भारत सिनेमा निवासी रामदेवी से एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ ने एक मई को मुलाकात की थी। लोगों को अधिक से अधिक मतदान को प्रोरित करने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी स्वीप अभियान के तहत बुजुर्गों से मुलाकात कर रहे हैं। एक मई को एडीसी ने रामदेवी से मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था।

रामदेवी बोल पाने में सक्षम नहीं थी। उन्होंने स्लेट पर एडीसी को लिख कर दिया था कि 25 मई को मतदान करने जरूर जाएंगी। एडीसी ने उनसे 15 मिनट बात की और उनका आशीर्वाद लिया था। रामदेवी ने एडीसी को भेंट स्वरूप एक सिक्का भी दिया था। जिसे एडीसी ने आशीर्वाद समझकर रख लिया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular