Monday, May 6, 2024
Homeदेशसाइबर ठगों ने अब पार्ट टाइम जॉब के जरिए लोगों को बनाया...

साइबर ठगों ने अब पार्ट टाइम जॉब के जरिए लोगों को बनाया अपना निशाना

- Advertisment -
- Advertisment -

यदि आपके मोबाइल पर भी पार्ट टाइम जॉब से लाखों रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है तो इसी वक्त सावधान हो जायें। अब साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब को अपना जरिया बना लिया है और इसके माध्यम से वो लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। हाल ही में बैंक अधिकारी इसका निशाना बन गए।

ये पूरा मामला बिहार के सहरसा का है। यहां एक बैंक अधिकारी पार्ट टाइम जॉब के माध्यम में लाखों रुपए कमाने के चक्कर में अपने लाखों रुपए गंवा बैठा। अब तक छह लोग इसका शिकार हो चुके हैं। सहरसा के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में काम करने वाला बैंक अधिकारी के साथ साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब से लाखों रुपए का लालच देकर लाखों की ठगी कर ली। पहले बदमाशों ने बैंक अधिकारी के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जब बैंक अधिकारी ने इसमें दिलचस्पी दिखाई तो उसे एक ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- नए साल में घर पर लगायें ये पौधे, जीवन में आयेगी सुख समृद्धि

बैंक अधिकारी से कहा गया कि पार्ट टाइम नौकरी कर आप लाखों कमा सकते हैं। शुरुआत में उन्हें कुछ टास्क दिए गए। इस कार्य को पूरा करने के नाम पर उनके खाते में छह हजार रुपये भेजे गये। फिर उन्हें टारगेट दिया गया और पैसा प्राप्त करने के बदले सिक्युरिटी मनी राशि की मांग की जाती रही। उन्हें बड़ी राशि का प्रलोभन दिया जाता है। इस प्रकार कई बार टारगेट देकर राशि बढ़ाकर करीब 17 लाख रुपये सिक्युरिटी मनी के नाम पर लेकर ठगी कर ली गई। साइबर थाना में शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सहरसा के ही एक किशोर कुमार नाम का व्यक्ति भी इस ठगी का शिकार होकर अपने 19 लाख रुपए गंवा बैठा।बीते दिनों पटना के एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार फंस गये। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि तीन दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर करीब नौ लाख रुपये लेकर उनसे बाजार में प्रोडक्ट की बिक्री घर-घर जाकर कराई जा रही है।

वहीं एक मामले में एक युवक के द्वारा उनके कुरियर नहीं आने पर गूगल पर कुरियर कंपनी का संपर्क नंबर सर्च किया गया। मिले नंबर पर काॅल कर शिकायत की गई। तथाकथित कस्टमर केयर के नंबर के धारक के द्वारा लिंक भेजकर भरने को कहा गया। इस क्रम में पीड़ित के खाते से राशि निकासी कर ली गई। इस मामले का भी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं साइबर थानाध्यक्ष ने कहा कि गूगल पर टाल फ्री नंबर किसी भी सूरत में सर्च नहीं करे। नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular