Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में जमकर चली नक़ल, युवकों के साथ पुलिसकर्मी भी पर्चियां फेंकते...

रोहतक में जमकर चली नक़ल, युवकों के साथ पुलिसकर्मी भी पर्चियां फेंकते आया नजर

हरियाणा पुलिस ने परीक्षा केंद्र में फेंकी पर्ची, रोहतक में छत-दीवारों पर बैठ युवकों ने कराई नकल, सुपरिटेंडेंट के दावे निकले हवा-हवाई

रोहतक। रोहतक में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जा रही 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जमकर नकल चल रही है। आज गणित की परीक्षा में भी प्रबंधन के सारे दावे फेल हो गए और जमकर नकल चली। नकल करवाने में बाहरी लोगों के साथ-साथ वहां सुरक्षा एवं निगरानी में तैनात पुलिसकर्मी भी पर्चियां फेंकते हुए नजर आये। एक पुलिसकर्मी की पर्ची फेंकते हुए वीडियो भी बनाई गई है, जो वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिलाना गांव की है।

वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन समेत शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। वायरल वीडियो की जांच भी की जा रही है। लेकिन, इस वीडियो से परीक्षा केंद्र सुपरिटेंडेंट के दावे हवा-हवाई होते नजर आए। उनका दावा था कि परीक्षा केंद्र पर बिल्कुल भी नकल नहीं हो रही है। नकल बिल्कुल भी नहीं होगी, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हुए हैं। प्रारंभिक दृष्टिकोण से वीडियो रोहतक के खंड काहनौर के गांव पिलाना की प्रतीत हो रही है। जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी खुद ही बाहर से पर्ची लाकर जंगले के अंदर से बच्चों को दे रहे थे। आरोप है कि बाहर से नकल फेंकने वालों पर पुलिस की कोई सख्ती नहीं थी।

छत व दीवारों पर बैठे दिखाई दिए नकल फेंकने वाले

वहीं, काहनौर गांव के सरकारी स्कूल में भी नकल फेंकने वाले स्कूल की छत व दीवारों पर बैठे दिखाई दिए। वहीं, सुपरिटेंडेंट का दावा है कि स्कूल में सभी बच्चे अपनी परीक्षा दे रहे हैं। बाहर से कोई पर्ची अंदर नहीं पहुंच रही। पुलिस भी मौके पर स्कूल के चारों तरफ निगरानी रख रही है, लेकिन सुपरिटेंडेंट के यह दावे हवा-हवाई दिखाई दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular