Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणामोदी चट्टान की तरह मजबूत हैं बादल बदलियां कुछ नहीं बिगाड़ सकता...

मोदी चट्टान की तरह मजबूत हैं बादल बदलियां कुछ नहीं बिगाड़ सकता : सीएम मनोहर लाल

- Advertisment -
- Advertisment -

CM Manohar Lal Khattar: अगले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल आपस में गठबंधन कर रहे हैं। ताकि आने वाले चुनाव में बीजेपी को हराया जा सके। वहीं दूसरी ओर बीजेपी जीत की ‘हैट्रिक’ लगाने की रणनीति पर काम कर रही है। वहीं जब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। सीएम खट्टर ने कहा कि पीएम मोदी चट्टान की तरह मजबूत हैं बादल बदलियां उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

जब हिमालय जैसा पर्वत सामने खड़ा हो तो उसमें छोटी-मोटी पहाड़ियों, बादल-बदलियों को रुकना ही पड़ता है: CM Manohar Lal Khattar

मनोहर लाल खट्टर से सवाल किया गया कि बिहार से विपक्ष के घनघोर बादल (विपक्षी एकजुटता) उठ रहे हैं। कभी भी फट सकते हैं, बिजली कड़क सकती है। आपको खौफ नहीं हो रहा? इस पर सीएम खट्टर ने कहा कि विपक्ष अपनी जगह है। इनके महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है। जब हिमालय जैसा पर्वत सामने खड़ा हो तो उसमें छोटी-मोटी पहाड़ियों, बादल-बदलियों को रुकना ही पड़ता है। हमारे नरेंद्र मोदी चट्टान की तरह मजबूत खड़े हैं। छोटी-मोटी पार्टियों के इकट्ठे होने का मतलब यह तो जरूर है कि उनके सामने शेर खड़ा है। उन्हें डर लगता है। इसलिए वे अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये कोशिशें चाहे पटना से हों या कहीं और से, कोई फर्क नहीं पड़ता।जनता

जनता हमारे साथ है तो हम अकेले नहीं : सीएम मनोहर लाल खट्टर

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र में जनसमर्थन की आवश्यकता होती है।  जनता हमारे साथ है तो हम कहां अकेले हैं। जनसमर्थन का परीक्षण चुनावों में होता है। साल 2014 में केंद्र में सरकार बनी और मोदी जी बहुत बड़े बहुमत से आए हैं। साल 2019 में फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज भी जनता का समर्थन केंद्र में मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने के लिए है। हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटों को जीतने का लक्ष्य है। हम हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे।

also read: जानिए YouTube की नई पॉलिसी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular