Sunday, May 19, 2024
Homeटेक्नोलॉजीजानिए YouTube की नई पॉलिसी

जानिए YouTube की नई पॉलिसी

- Advertisment -
- Advertisment -

YouTube new policy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने बीते दिनों अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube new policy) में बदलाव किया है। ये नई पॉलिसी खास तौर पर फर्जी अकाउंट्स को टारगेट करेगी। यूट्यूब की फैन अकाउंट्स (Fan Account) से जुड़ी नई पॉलिसी 21 अगस्त 2023 से लागू होगी।

क्या है यूट्यूब की नई पॉलिसी (YouTube new policy)

इससे पहले यूट्यूब पर फैन अकाउंट के लिए कोई पॉलिसी नहीं थी। बहुत से लोगों के चैनल पर कम व्यूज आते थे वे पॉपुलर क्रिएटर का कंटेंट यूज कर अपने चैनल की ग्रोथ बढ़ाते थे और फैन अकाउंट के नाम पर पैसा भी कमाते थे। लेकिन अब यूट्यब ने फैन अकाउंट के लिए नई पॉलिसी बनाई है जो 21 अगस्त 2023 से लागू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें- मंदिर में लगी घंटियों का क्या होता है महत्व

यूट्यूब की इस नई पॉलिसी के तहत 21 अगस्त के बाद यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य चैनल की वीडियो/ऑडियो या बैकग्राउंड जैसे चीजों को खुद के कंटेंट के लिए यूज करता है तो ऐसा करने पर चैनल डिलीट हो सकता है। इससे बचने के लिए क्रिएटर को ये बताना जरुरी होगा कि ये चैनल फैन अकाउंट है और ये मूल निर्माता, कलाकार या एंटिटी का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यूट्यूब के द्वारा इस नई पॉलिसी को इसलिए लाया गया है जिससे यूजर्स ऑरिजिनल और फैन अकाउंट के बीच अंतर कर पाएं और सही व्यक्ति और आईडिया को फॉलो कर पायें। साथ ही यूट्यूब के इस नए अपडेट का मकसद यह भी है कि ऑरिजनल क्रिएटर की कड़ी मेहनत और कंटेंट को नकली चैनलों से बचाना है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular