Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक और जींद की दो पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना से...

रोहतक और जींद की दो पैसेंजर ट्रेनों में बम की सूचना से हड़कंप, एक गोहाना तो दूसरी पिल्लूखेड़ा में रोकी गई ट्रेन, तलाशी जारी

- Advertisment -

गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। अभी जांच चल ही रही थी कि इस बीच पानीपत से जींद जाने वाली एक और पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना दी गई।

- Advertisment -

रोहतक। पानीपत से रोहतक आ रही पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। सूचना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस बल मौजूद था। पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित स्टेशन के बाहर जाने के लिए कहा गया। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। अभी जांच चल ही रही थी कि इस बीच पानीपत से जींद जाने वाली एक और पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना दी गई।

गोहाना स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर

पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी काे पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। पुलिस इन दोनों ट्रेनों का कोना कोना छानने में लगी है। सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है। साथ ही जीआरपी हैड क्वार्टर में बम की सूचना देने वाले की भी तलाश शुरू कर दी गई है।

बताया गया है कि जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में जीआरपी को बम की सूचना मिली। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हैडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया।

इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है। रेलवे पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान यात्री पूरी तरह से दहशत में हैं। ट्रेन के हर डिब्बे की बड़ी बारीकी से जांच की जा रहा है। बम को लेकर फोन करने वाले की भी तलाश हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना हे कि अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा। पहले पूरी तरह से तसल्ली की जाएगी कि इसमें कोई बम है या फिर कोरी अफवाह फैलाई गई है।

वहीँ दूसरी तरफ पानीपत से जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर जेपीआर 04971 में दिल्ली मुख्यालय से बम होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत प्रभाव से पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी को रूकवाया गया। जैसे ही यात्रियों को रेलगाड़ी में बम होने का पता चला तो यात्रियों में हडकंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए खूफिया विंग, डॉग स्कवायड, पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी तुरंत प्रभाव से पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अनाउंसमेंट करवा कर रेलगाड़ी को खाली करवा दिया गया। जिसके बाद डॉग स्कवायड के माध्यम से रेलगाड़ी के हर डिब्बे में सघनता से जांच की गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौजूद रही।

पिल्लूखेड़ा में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में जाँच करती ख़ुफ़िया एजेंसियां

इसके अलावा रेलगाडी में मौजूद यात्रियों के सामान को भी जांचने का काम किया गया लेकिन डेढ़ घंटे तक चली जांच के बाद भी रेलगाड़ी में कुछ नहीं मिला। जिस पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रेलवे थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जिस समय कंट्रोल रूम से सूचना मिली, उस दौरान रेलगाड़ी सफीदों रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिस पर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रूकवा कर गहनता से तलाशी ली गई। जांच में रेलगाड़ी में कोई बम नहीं मिला है। जिसके बाद गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular