Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाझज्जरस्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मचा हड़कंप, सीने में दर्द के चलते तड़फता...

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मचा हड़कंप, सीने में दर्द के चलते तड़फता रहा रोडवेज कर्मचारी, नहीं मिली एंबुलेंस

झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आया है। इसकी जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में कर्मचारी दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस के ड्राइवर को सस्पेंड किया गया है।

झज्जर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब हार्ट अटैक से रोडवेज के एक कर्मचारी की मौत तड़प तड़प कर मौत हो गई। वह सीने में दर्द के बाद तड़पता रहा। साथी कर्मचारी उसे अस्पताल ले जाने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो एंबुलेंस दी गई और न ही प्राइवेट कार के लिए गेट खोला गया। रोडवेज वर्कशॉप परिसर में ही जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा था और उसमें मंत्री ओमप्रकाश ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। डीसी-एसपी से लेकर प्रशासन के अन्य आला अधिकारी भी यहां मौजूद थे। मामला झज्जर का है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को झज्जर के सामान्य बस स्टैंड की वर्कशॉप में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे थे। वही कार्यक्रम के दौरान रोडवेज कर्मचारी 49 वर्षीय अनिल निवासी गांव चमनपुरा को अचानक सीने में दर्द हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते हुए कर्मी

वहां मौजूद अन्य रोडवेज कर्मचारी उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाने के लिए प्रयास में लग गए। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बस स्टैंड वर्कशॉप में 2 एंबुलेंस थी, लेकिन दोनों के ड्राइवर गायब मिले। उसके बाद कार्यक्रम में मंच संचालक को सारी घटना से अवगत कराया गया। अनुरोध किया गया कि माइक में एक बार अनाउंसमैंट कर दें, ताकि एम्बुलेंस की मदद से कर्मचारी को अस्पताल तक ले जा सकें।

रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि उनको कोई मदद नहीं मिली। तभी रोडवेज कर्मचारियों ने अपने अन्य रोडवेज कर्मचारी की निजी कार बस स्टैंड की वर्कशॉप में लाने का प्रयास किया तो रोडवेज वर्कशॉप के गेट पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने कार को अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारी अनिल की हालत और बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

रोडवेज कर्मी की मौत के बाद हंगामा करते हुए रोडवेज कर्मचारी

रोडवेज कर्मचारियों ने साथी की मौत के लिए मौके पर तैनात अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा कर हंगामा कर दिया। रोडवेज के गेट को ताला लगा दिया। अंदर से न तो गाड़ियों को बाहर जाने दिया और न ही वहां रखे सामान को। प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कर्मियों का आरोप था कि अगर प्रशासन लापरवाही नहीं करता तो शायद रोडवेज कर्मचारी की जान बच सकती थी।

रोडवेज कर्मियों के हंगामे की सूचना मिलते ही झज्जर के एसडीम रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत कर उनको शांत किया और गेट से ताला खुलवाया। वहीँ झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आया है। इसकी जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में कर्मचारी दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस के ड्राइवर को सस्पेंड किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular