Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मोहित हत्याकांड में इस्तेमाल हुए बाइक और पिस्तौल बरामद

रोहतक में मोहित हत्याकांड में इस्तेमाल हुए बाइक और पिस्तौल बरामद

- Advertisment -

डीएसपी सांपला राकेश कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली के दिन दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि कारोर गांव में फायरिंग हुई है। वे पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के करोर गांव में मोहित हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हुए गैंगस्टर जतिन और उसके साथियों ने झज्जर बस स्टैंड पर बाइक छोड़ और फरीदाबाद में वारदात में प्रयोग पिस्तौल छुपा दी थी। पांच दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने बाइक और पिस्तौल बरामद कर ली है। रिमांड अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को सीआईए प्रथम पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी। मुख्य आरोपी जतिन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

डीएसपी सांपला राकेश कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली के दिन दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि कारोर गांव में फायरिंग हुई है। वे पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गांव के युवक मोहित की उस समय हत्या की गई, जब वह गली से गुजर रहा था। बाइक सवार चार युवकों ने अंधाधुंध गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के पिता अजीत के बयान पर गांव के युवक जतिन व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक, कारोर गांव के छाजू व छिप्पी गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। गैंगवार के चलते 19 लोगों की हत्या हो चुकी है। दिवाली के दिन 12 नवंबर को जेल से जमानत पर आए गांव के युवक मोहित की छाजू गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2018 में अनिल छिप्पी गैंग द्वारा गांव के युवक आनंदपाल की हत्या का बदला माना जा रहा है।

पुलिस ने मोहित के पिता की शिकायत पर पूर्व सरपंच श्रीभगवान के बेटे जतिन व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में 19 नवंबर को जतिन के दोस्त फरीदाबाद निवासी प्रशांत व रिटौली निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था, ताकि मुख्य आरोपी जतिन व उसके बाकी साथियों को दबोचा जा सके। हालांकि पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है।

गांव करोर के सरपंच महिपाल ने कहा कि गांव में शांति स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। पुलिस व प्रशासन से मांग करता हूं कि गांव में उन लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज है। चाहे वह किसी भी गैंग से संबंधित क्यों न हो। पुलिस प्रशासन से बात हुई है। एसपी के गांव में आने की उम्मीद है। पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ग्रामीण बैठकर शांति स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular