Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, चलेंगी फ्री स्पेशल रोडवेज,...

हरियाणा में CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, चलेंगी फ्री स्पेशल रोडवेज, महिला को सहायक की सुविधा

- Advertisment -

* सुबह साढ़े 5 बजे से रोहतक बस स्टैंड से निकलेगी परीक्षार्थियों के लिए बस* पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

- Advertisment -

रोहतक। हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) के लिए रोडवेज विभाग की ओर से स्पेशल बस चलाई जाएंगी। पांच व छह अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएंगी। पांच जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा भी खत्म कर दी गई है। स्पेशल रोडवेज बसों में परीक्षार्थी फ्री यात्रा कर पाएंगे। रोडवेज विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है। चालक व परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है।

जरूरी है परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड होना

हरियाणा के 5 जिलों में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CET) होगा। इन जिलों में पंचकूला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत व हिसार शामिल हैं। जहां पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन फ्री निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए सभी परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) होना जरूरी है।

महिला परीक्षार्थियों के साथ एक सहायक भी होगा फ्री

महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा। परीक्षार्थी अपने नजदीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर प्रवेश पत्र के आधार पर सीट आरक्षित करवा सकेंगे। अभ्यर्थियों को एक बस अड्डे से दूसरे बस अड्डे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने का प्रबंध स्थानीय स्तर पर रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक करेंगे।

इस समय होगा बसों का संचालन

बसों का संचालन शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को पंचकूला के लिए रात 2 बजे, कुरूक्षेत्र, करनाल व हिसार के लिए सुबह 4 बजे तथा पानीपत के लिए सुबह 5 बजे से आरम्भ किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लेकर जाने वाली बसे ही परीक्षार्थियों को वापिस लेकर आएंगी। परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिसके लिए बस स्टैंड रोहतक पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसके नंबर 01262276000, 01262276641, 8278456000 जारी किए हैं। रोहतक के कर्मशाला प्रबंधक सुरेंद्र सिवाच को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

आधा घंटा पहले बस स्टैंड पर पहुंचे परीक्षार्थी

रोहतक के रोडवेज जीएम भारत भूषण गोगीया ने कहा कि जिले से जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए इन जिलों में बने परीक्षा केन्द्रों के लिए रोहतक बस स्टैंड के अतिरिक्त बस स्टैंड महम, सांपला व कलानौर से संचालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थी बस चलने के समय से आधा घंटा पहले बस स्टैंड पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular