Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साफ़ होंगे बड़े नाले और सीवर, बैठक में मंत्री ने...

रोहतक में साफ़ होंगे बड़े नाले और सीवर, बैठक में मंत्री ने अधिकारीयों को दिए निर्देश

पेयजल व सीवरेज सिस्टम को लेकर समीक्षा करने पहुंचे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल से बैठक के दौरान मेयर मनमोहन गोयल बोले- दो बकेट मशीन खाली खड़ी हुई है और सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है। पहले सीवर नहीं बड़े नालों को साफ करवाओ। इस पर मंत्री ने अधिकारीयों को नाले साफ करवाने के निर्देश जारी किये है।

रोहतक। रोहतक में लगातार पेयजल और सीवरेज व्यवस्था को लेकर लोग परेशान हैं। शिकायतों से दफ्तरों की फाइलें भरी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। इन समस्याओं का पिटारा आखिर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल तक भी पहुंच ही गया इसलिए वे समीक्षा करने के लिए कल रोहतक पहुंचे और अधिकारियो और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में भी मेयर मनमोहन गोयल ने भी सीवरेज के हालातों को लेकर कहा कि लोग सीवर और पेयजल समस्या से परेशान है। दो बकेट मशीन खाली खड़ी हुई है। कई बार अधिकारियों को कह चुके हैं कि इस बकेट मशीन से सफाई करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि खानापूर्ति के लिए सीवर खाली कर देते हैं जबकि बड़े नाले भरे पड़े हैं। पहले बड़े नालों को खाली करवाया जाए और फिर इससे लगते छोटे ब्रांच नालों की सफाई हो, ताकि सीवरेज का पानी फ्लो से बाहर निकल सके। अभी भी सीवरेज व नाले ब्लॉक हैं। मंत्री बनवारी लाल ने सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द नालों की सफाई करने के भी निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में जल्द से जल्द पानी की निकासी हो सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आमजन को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. बनवारी मंगलवार दोपहर में सर्किट हाउस में पेयजल व सीवर सिस्टम को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पूर्व मंत्री, मेयर मनमोहन गोयल, डीसी अजय कुमार मौजूद रहे। बैठक में मंत्री डॉ. ने पार्षदों से पेयजल व सीवर से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके निदान के बारे मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने सीवरेज की ब्लॉकेज की समस्या का समाधान करने के लिए बकेट मशीन का उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में मशीनों की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महीने में एक बार पार्षदों के साथ बैठक अवश्य करें, ताकि नगर की समस्याओं की जानकारी मिल सके और उनका समाधान किया जा सके।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि पेयजल व सीवरेज से संबंधित शिकायतों या समस्याओं का समाधान करने के लिए विभागों में आपसी तालमेल का होना जरूरी है। सीवरेज की समस्या का समाधान करना व आम नागरिकों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद डिंपल जैन, रमेश भाटिया, कलानौर नगर पालिका चेयरमैन सुनील कत्याल, अनीता बुधवार, हरीश कौशिक व अजय निझावन के अलावा अधिकारियों में चीफ इंजीनियर (ग्रामीण) परमजीत, चीफ इंजीनियर (अर्बन) प्रदीप कुमार, एसई आरके शर्मा, एक्सईएन तरूण गर्ग, एक्सईएन अश्वनी सांगवान, सहायक एक्सईएन कंचन, एसडीओ राजेश रोहिल्ला व जेई आदि रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular