Friday, April 19, 2024
Homeवायरल खबर9 सालों के बाद चोर ने लौटाये मंदिर से चुराए गहने

9 सालों के बाद चोर ने लौटाये मंदिर से चुराए गहने

Viral News: ओडिशा के गोपीनाथपुर गांव में राधा-कृष्ण का एक मंदिर है। 9 साल पहले एक चोर ने इस मंदिर से भगवान के गहने चुरा लिए थे। लेकिन चोर का हृदय परिवर्तन ऐसा हुआ कि 9 सालों के बाद वो चुराये हुए भगवान के गहनों के मंदिर से सटे एक घर के बाहर रखकर चला गया। गहनों के साथ चोर ने कुछ रुपए और एक चिट्ठी भी लिखकर छोड़ी जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral News) हो रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला (Viral News)

9 साल पहले गोपीनाथपुर के राधा कृष्ण मंदिर से चोर ने भगवान के चांदी के गहने जिनमें मुकुट, कान की बाली, कंगन और एक बांसुरी चुराई थी। इन गहनों की कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए है। पुलिस चोर को पकड़ नहीं पायी। लेकिन 9 सालों के लंबे वक्त के बाद मंदिर से सटे एक घर के बाहर 15 मई की रात गहनों से भरा बैग मिला। गहनों के साथ एक चिट्ठी भी थी। साथ ही 301 रुपए भी पश्चाताप के तौर पर चोर ने बैग में रखे हुए थे।

अंग्रेजी में चोर ने लिखी चिट्ठी 

चिट्ठी में चोर ने लिखा था,  मैं गहनों के साथ 301 रुपये दे रहा हूं। इसमें से 201 रुपये मंदिर के दान के लिए हैं। जबिक 100 रुपये जुर्माने के रूप में। उसने बताया कि जब मंदिर में यज्ञ किया जा रहा था तब मैंने गहने चुराए थे। लेकिन गहनों को चुराने के बाद, नौ साल के अंदर मुझे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और इसीलिए मैंने गहने वापस करने का फैसला लिया। मैं अपना नाम, पता या गांव नहीं बता रहा हूं।

चोर की चिट्ठी

मंदिर के पुजारी ने कैलाश पांडा ने कहा कि चोरी गए गहनों का वापस मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।  भगवान ने चोर को सजा दी है, जिसने खुद ही चोरी के गहने वापस कर दिए।

2014 में हुई थी गहनों की चोरी 

साल 2014 में राधा कृष्ण मंदिर में यज्ञ हुआ था। यज्ञ के दौरान भगवान के गहने चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही की थी लेकिन चोर का पता नहीं लग पाया।

ये भी पढ़ें- अब इस उम्र के लोग नहीं कर पायेंगे अमरनाथ यात्रा

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular