Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के 17 गांवों में 3 दिनों तक जनसंपर्क यात्रा करेंगे भूपेंद्र...

रोहतक के 17 गांवों में 3 दिनों तक जनसंपर्क यात्रा करेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

- Advertisment -
- Advertisment -

Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) रोहतक को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वो अपने खेमे को पूरी तरह से मजबूत करना चाहते हैं ताकि डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें किसी तरह की चुनौती मिले। इसकी तैयारियां उन्होंने पहले से ही कर ली है।

Bhupinder Singh Hooda ने डोर टू डोर जाने का फैसला लिया 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस में कुछ नेता एकजुटता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और कुछ अन्य कांग्रेसी नेता अक्सर अपने बयानबाजी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डोर टू डोर जाने का फैसला लिया है।

होली में डीजे बजाने को लेकर हुआ मर्डर-https://garimatimes.in/rohtak-crime-murder-happened-for-playing-dj-in-holi/

हाल ही में कांग्रेस की पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ की पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा रोहतक पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बैगर ही उन पर निशानेबाजी की थी। इस कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके करीबियों को नहीं बुलाया गया था।

रोहतक में 3 दिनों तक हुड्डा करेंगे जनसंपर्क यात्रा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विरोधियों की रणनीति समझने लगे हैं। राज्यसभा चुनाव और फिर आदमपुर उपचुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद हुड्डा विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। ऐसे में वो अब अपने गढ़ को मजबूत करने की कोशिश में जुट  गए हैं। इसके तहत भूपेंद्र सिंह हुड्डा  तीन दिन रोहतक के अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। 10 मार्च, 11 मार्च और 14 मार्च को होने वाले इस अभियान में हुड्‌डा 17 गांवों को कवर करेंगे। इन गांवों में उनके कार्यक्रम निर्धारित किए जा चुके हैं।

हुड्डा के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है

10 मार्च/गांव11 मार्च/गांव14 मार्च/गांव
1खेड़ालाढ़ोत भईयापुरनांदल
2घिलौड़मकड़ौली खुर्दचिड़ी
3काहनीमकड़ौली कलांकटवाड़ा
4रिठालकुपाखिड़वाली
5धामड़चमारियाघुसकानी
6सिसरौलीजिंदरान
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular